सिवनी: चोटिल होने के बाद भी CHO करिश्मा मेश्राम लगी रही वैक्सीनेशन में

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

karishma-meshram

सिवनी : मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. के.सी. मेशराम ने बताया कि कार्य के प्रति समर्पित उत्‍कृष्‍ठ कार्य करने वाले कर्मियों की वहज से वर्तमान में चल रही कोरोना जैसी महामारी के घोर अंधेरे से उबरने की आशा जगृत होती है। एवं हमें निडर होकर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

हर असंभव कार्य को संभव करने के दृढ़ संकल्‍प को लेकर चलने वाले कोरोना योद्धाओं को नमन करते हुए ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाली सीएचओ कु. करिश्‍मा मेश्राम अपने कार्यक्षेत्र में पूरी लगन एवं ईमानदारी से कार्य कर रही है।

डॉ. मेशराम ने बताया कि सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र घंसौर के अंतर्गत उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र शिकारा में पदस्‍थ कम्‍युनिटी हेल्‍थ ऑफीसर कु. करिश्‍मा मेश्राम की टीकाकरण महाअभियान के दौरान उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र बालपुर में एएनएम नही होने के कारण कोविड-19 टीकाकरण हेतु उनकी ड्यूटी लगाई गई थी।

जहां वह दिनांक 01/06/2021 से निरंतर अपनी सेवायें दे रही है। दिनांक 28/06/2021 को टीकाकरण केंद्र ग्राम पंचायत बालपुर में कोविड टीका लगाते समय अचानक छत का कुछ भाग उनके दाहिने कंधे में गिर गया, जिससे वह इंजेक्‍शन लगाते-लगाते बेहोश हो गई। साथ ही वहां उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति श्‍यामा गोस्‍वामी को भी दाहिने हाथ में चोट आयी है।

घटना के उपरांत उपस्थित ड्यूटीरत स्‍टॉफ सचिव/ रोजगार सहायक/ पटवारी/ शिक्षक आदि ने उन्‍हे उठाकर पानी छिड़का इसके बाद वह होश में आई। स्‍टॉफ के द्वारा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र घंसौर के बी.पी.एम. अवधेश गोस्‍वामी को फोन कर इसकी सूचना दी गई।

उन्‍होने तत्‍परता दिखाते हुए उक्‍त सेंटर पहुंचकर सीएचओ को उपचार हेतु सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र घंसौर चलने हेतु कहा पंरतु कु. करिश्‍मा मेश्राम ने कहा कि सर अभी शेष 8 डोज लगाने के बाद ही चलूंगी। इसके पश्‍चात करिश्‍मा मेश्राम दाहिने हाथ में चोट लगने के बाद भी शेष 8 लोगो को ऑनलाईन एंट्री तथा वैक्‍सीन लगाने के बाद ही बी.पी.एम. के साथ उपचार हेतु घंसौर पहुंची।

कु. करिश्‍मा मेश्राम ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी संवेदनशील खंड चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. भारती सोनकेशरिया एवं बीपीएम अवधेश गोस्‍वामी को लगी वह पूरी टीम के साथ तुरंत घटना स्‍थल में पहुंच गए। एवं मुझे हॉस्पिटल लेकर आए। आज मुझे महसूस हुआ कि मैं घंसौर में अकेली नही हूं। पूरा स्‍वास्‍थ्‍य परिवार मेरा परिवार है।

खंड चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. भारती सोनकेशरिया ने सीएचओ करिश्‍मा मेश्राम की बेहतर सेवाओ के लिये सराहना की है तथा ऐसी निष्‍ठावान सीएचओ को सतत कार्य किये जाने पर शुभकामनाएं प्रेषित की है। ऐसे कोरोना योद्धा को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग सहृदय से धन्‍यवाद देता है। निश्चित ही कोरोना हारेगा देश जीतेगा की कहावत चरितार्थ होगी।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

Exit mobile version