सिवनी : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 50 लाख रुपए से स्वीकृत हुई सड़क

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

seoni chhapara news

एक माह पूर्व बनी सीसी रोड पुन: हुई डामरीकृत मामला ग्राम पंचायत छपारा का..

सिवनी,खबर सत्ता : सिवनी जिले के जनपद पंचायत छपारा मुख्यालय में ग्राम पंचायत द्वारा एक माह पूर्व बनाई गई सीमेंटीकृत सड़क का दो दिनों पूर्व पुन: डामरीकरण कर दिया। जानकारी के अनुसार सीमेंटीकृत सड़क का निर्माण इतना घटिया था कि इसे दबाने के लिए यहाँ पदस्थ सीईओ ने ग्राम पंचायत को निर्देश देकर सीमेंटीकृत सड़क के ऊपर डामरीकरण करवा डाला। ज्ञात हो कि सीईओ के निर्देश पर ही उक्त घटिया का निर्माण कार्य छपारा के एक ठेकेदार द्वारा करवाया गया था जो कि मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। उक्त सड़क 50 लाख रूपये की स्वीकृत की गई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत छपारा के जैन मोहल्ला में लगभग 50 लाख रूपये की लागत से दशहरा पर्व के पश्चात सीमेंटीकृत सड़क बनाई गई थी। उक्त सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा शिवकुमार शिवहरे नामक छपारा के ही ठेकेदार से बनवायी गई थी, बकायदा उक्त सड़क का निर्माण के उपरांत प्रभारी सीईओ जो कि जनपद के एसडीओ भी है इनकी मिलीभगत से भुगतान भी कर दिया गया।

सूत्र कहते है कि 16 नवंबर को रात्रि में उक्त डामरीकरण का कार्य किया गया है जिस पर जाँच बैठाने के बजाय प्रभारी सीईओ व एसडीओ वीडी चौधरी मामले को दबाने में जुटे हुये है। चर्चाएं यह भी है कि उक्त सड़क के लिए स्वीकृत राशि का बंदरबांट हो चुका है। ग्राम पंचायत द्वारा 52 लाख रूपये की लागत से बनाई गई उक्त सड़क का पुन: डामरीकरण किया जाना अनेक सवालों को जन्म देता है। ग्रामवासियों के अनुसार उक्त सड़क का निर्माण गुणवत्ताहीन किया गया था। घटिया निर्माण कार्य के कारण उक्त सड़क एक माह भी नहीं चली और पुन: उखड़ गई.

SEONI NEWS : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 50 लाख रुपए से स्वीकृत हुई सड़क

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

Exit mobile version