दीनदयाल स्पर्श छात्रवृति योजना : 26 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी // दीनदयाल स्पर्श योजना 2018-19 के सफल आयोजन पश्चात भारतीय डाक विभाग द्वारा फिलाटेली छात्रवृति योजना दीनदयाल स्पर्श योजना वर्ष 2019-20 के अतर्गत कक्षा 06 से 09 तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इस योजना में छात्रवृत्ति के लिए आगामी 26 अगस्त 2019 तक आवेदन किया जा सकता है।

अधीक्षक डाकघर बालाघाट ने बताया कि इस योजना में कक्षा 6 से 9 तक प्रत्येक कक्षा में चयनित 10-10 विद्यार्थियों सहित कुल 40 विद्यार्थियों को 06 हजार रुपये छात्रवृति प्रदान की जायेगी । विस्तृत जानकारी के लिए भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर अथवा संबंधित प्रवर अधीक्षक डाकघर या अधीक्षक डाक घर से प्राप्त की जा सकती है ।

आवेदक को संबंधित विद्यालय में स्थित फिलाटेली क्लब का सदस्य होना चाहिए। यदि किसी विद्यालय में फिलाटेली क्लब नही है तो विद्यार्थी या प्रतियोगी का किसी भी डाक घर में एक्टिव बचत खाता, सक्रिय फिलाटेली जमा खाता होना चाहिए। बिना फिलाटेली जमा खाते के आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा ।

चयन प्रक्रिया में 2 दो स्तर होगें। जिसमें 16 सितम्बर 2019 को लिखित क्विज परीक्षा आयोजित की जायेगी । जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न समसामयिक, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल एवं संस्कृति प्रत्येक से 5 प्रश्न एंव स्थानीय व राष्ट्रीय फिलाटेली से संबंधित क्रमश 10 एवं 15 प्रश्न रहेगें। लिखित क्विज की समय अवधि एक घंटा रहेगी । लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र द्वारा स्थान एवं समय की सूचना दी जायेगी ।

लिखित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कोई भी यात्रा व्यय देय नही होगा । द्वितीय स्तर में लिखित क्विज में चयनित विद्यार्थियों को स्तर 2 में भाग लेने हेतु फिलाटेली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना होगा। फिलाटेली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने की अवधि दिनांक 03 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक रहेगी । फिलाटेली प्रोजेक्ट हेतु विषय अलग से सूचित किये जायेगे ।

इस छात्रवृति योजना में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र नजदीकी डाक घर में उपलब्ध होगे तथा निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र अंतिम तारीख 26 अगस्त 2019 को समय अपरान्ह 04 बजे तक या उसके पहले अधीक्षक डाक घर, बालाघाट 481001 के पते पर रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा हाथो हाथ भेजा जाना है । आवेदन पत्र के लिफाफे पर स्पष्ट रूप से दीनदयाल स्पर्श छात्रवृति योंजना वर्ष 2019-20 लिखा हुआ होना आवश्यक है ।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

Exit mobile version