MPBSE: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं-12वीं की परीक्षा के फाॅर्म जमा कराने की तारीख बदली, अब इस तारिख तक जमा होंगे फाॅर्म

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

mpbse news

MPBSE: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं-12वीं की परीक्षा के फाॅर्म जमा कराने की तारीख बदली, अब इस तारिख तक जमा होंगे फाॅर्म माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा के फाॅर्म भरने संबंधित दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार इन दोनों परीक्षा के फाॅर्म मंडल की वेबसाइट पर भरे जा सकेंगे। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। इस तारीख तक प्राइवेट और रेगुलर छात्र आवेदन कर सकेंगे।

इसके पहले भी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आवेदन जमा कराने का शेड्यूल जारी किया था। इसमें 26 अक्टूबर से प्रक्रिया शुरू होना थी जो 25 नवंबर तक चलना थी लेकिन अब इसमें बदलाव किया है। इन दोनों परीक्षा के आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 30 नवंबर नियत की है।

30 नवंबर तक बगैर विलंब शुल्क के स्टूडेंट जमा करा सकेंगे आवेदन

माशिमं के दिशा निर्देशों के मुताबिक स्टूडेंट 30 नवंबर तक बगैर विलंब शुल्क के फार्मा जमा करा सकेंगे। 30 नवंबर तक परीक्षा शुल्क 900 रुपए लगेगा। इसके बाद विलंब शुल्क से आवेदन जमा कर सकेंगे। 31 दिसंबर तक परीक्षा शुल्क 900 रुपए और विलंब शुल्क 2000 रुपए लगेगा। 31 जनवरी तक विलंब शुल्क सहित आवेदन करने पर 5,900 रुपए लगेंगे। इसमें 900 रुपए परीक्षा शुल्क और 5 हजार रुपए विलंब शुल्क शामिल है। मंडल की परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र के एक माह पहले तक भी आवेदन जमा किया जा सकेगा।

लेकिन इसके लिए विद्यार्थियों को 10,900 चुकाना होंगे। इसमें 900 रुपए परीक्षा शुल्क के साथ ही 10 हजार रुपए विलंब शुल्क शामिल है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने इसके निर्देश जारी किए। स्वाध्यायी विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र में उनका नामांकन आवेदन निहित होगा। अर्थात आवेदन का प्रथम भाग नामांकन फार्म एवं द्वितीय भाग परीक्षा आवेदन पत्र होगा। मंडल के मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर लॉग इन करने पर विद्यालय को परीक्षा आवेदन पत्र भरने का विकल्प उपलब्ध रहेगा।

पोर्टल ही नहीं चल रहा है तो फिर कैसे जमा करें आवेदन फॉर्म

मप्र प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपेश ओझा ने बताया माशिमं ने शेड्यूल जारी कर दिया है, लेकिन पोर्टल ही नही चल रहा है। इससे आवेदन कैसे जमा कराएं। वहीं त्योहार भी आ गए हैं। ऐसे में इतने कम समय में स्टूडेंट आवेदन कैसे जमा करा सकेंगे। वहीं कोरोना भी चल रहा है। इसमें सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी करना होगा। इससे ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाना चाहिए।

Web Title : MPBSE: Board of Secondary Education has changed the date of submission of form for 10th-12th examination, now it will be submitted by this date

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

Exit mobile version