What Is Panama Papers Case: क्या है पनामा पेपर्स लीक मामला? यहाँ जानिए HINDI में पूरी डिटेल

Flames

पनामा पेपर्स मामले में ऐश्वर्या राइ बच्चन को जब ED ने समन भेजा तो बहुत से लोग ऐसे थे जिनके दिमाग में यही चल रहा तह आखिर यह पनामा पेपर्स मामला क्या है? What Is Panama Papers Case, क्या है पनामा पेपर्स मामला, Panama Papers Mamla kya hai, Panama Papers Case Kya hai ऐसे कई सवाल दिमाग में चल रहे थे, आज आपको इस पोसे में इन सभी सवालों अक जवाब मिल जायेगा

White Lightning
White Lightning

Panama Papers Case पनामा पेपर्स मामला यह केस वर्ष 2016 में मीडिया में आया, पनामा पेपर्स केस में मुख्य रूप से चोरी और लीक किए गए लाखों दस्तावेजों की एक विस्तृत जांच है।

White Lightning
Orange Lightning

यानी सीधे तोर पर यदि यह सवाल आता है की पनामा पेपर्स लीक मामला क्या है या फिर क्या है पनामा पेपर्स मामला तो उसका सीधा सा जवाब होगा “पनामा पेपर्स केस में मुख्य रूप से चोरी और लीक किए गए लाखों दस्तावेजों की एक विस्तृत जांच है”

इस पनामा पेपर्स लीक मामले में अनेको ऐसे आरोपी शामिल है जो दुनिया के अमीर और शक्तिशाली माने जाते है, इन अमीर और शक्तिशाली लोगों ने टैक्स से बचने के लिए अपतटीय खातों या अनेको शेल कंपनियों की स्थापना की थी.

White Lightning

दुनिया भर के राजनेताओं, उद्योगपतियों और मशहूर हस्तियों के लीक हुए वित्तीय रिकॉर्ड की समीक्षा और प्रकाशन इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स द्वारा किया गया।

पनामा पेपर्स में 300 से ज्यादा भारतीयों के शामिल होने की बात कही गई थी।

White Lightning
White Lightning

प्रवर्तन निदेशालय ने 2017 में विदेशी मुद्रा उल्लंघन के आरोपों की जांच शुरू की थी। इसने बच्चन परिवार को नोटिस जारी कर उन्हें 2004 से भारतीय रिजर्व बैंक की उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत अपने विदेशी प्रेषण की व्याख्या करने के लिए कहा था।

Orange Lightning

जिन 143 राजनेताओं के बारे में ( Panama Papers Leak Case ) में जिक्र किया गया है उनमें 12 तो अपने देशों के राष्ट्राध्यक्ष हैं।

पनामा पेपर लीक ( Panama Papers Leak Case) में विश्व भर के अनेको नाम सामने आ चुके है, हालाँकि नामो का सामना आने अभी पूरी तरह से ख़तम नहीं हुआ है, हाल फिलहाल तो आपको पनामा पेपर लीक ( Panama Papers Leak Case) में अभी तक सामने आये नामो में से विशेष नाम के बारे में जानकारी दे देते है.

भारत से – भारत से लगभग 500 लोगों के नाम इस लीक्स के अंतर्गत लोगों के सामने आये हैं, जिनमें कुछ प्रमुख नाम निम्न हैं।

Orange Lightning

What Is Panama Papers Case: क्या है पनामा पेपर्स लीक मामला? यहाँ जानिए HINDI में पूरी डिटेल के लिए नीचे दी हुई बटन पर क्लिक करें