लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का टीजर बुधवार को रिलीज हो गया।
टीजर में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (विक्रम) और ऋतिक रोशन (वेधा) का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है।
फिल्म का बेहद ट्रेलर दमदार है। एक मिनट 54 सेकंड का ये टीजर एक्शन से भरपूर है और इसके डायलॉग्स भी काफी दमदार हैं।
टीजर की शुरुआत एक कमरे से होती हैए जहां एक टेबल के सामने सैफ अली खान और ऋतिक रोशन आमने सामने बैठे हैं।
वेधा (ऋतिक) विक्रम (सैफ) को कहता हैं, 'एक कहानी सुनाएं सर, सब्र और ध्यान दोनों से सुनिएगा। इस बार सिर्फ मजा ही नहीं ताज्जुब भी होगा।
इस टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और दोनों एक्टर्स के फैंस जमकर इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।
For Full Update Click On Learn More Button