पंजाबी और क्रिश्चियन रिती-रिवाजों से शादी करेंगे विक्की कौशल और कटरीना कैफ, जानिए पूरी डिटेल्स

Flames

बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की धूम देखने को मिल रही है।

White Lightning
White Lightning

सालों के इंतजार के बाद अब आखिराकार वो दिन आन ही गया जब दोनों एक होने जा रहे हैं।

White Lightning
Orange Lightning

कटरीना और विक्की की शादी को लेकर हर जगह खुशी का माहौल है। कटरीना अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं।

9 दिसंबर को ये कपल शादी के पवित्र बंधन में बंधेगा। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि कटरीना भी प्रियंका चोपड़ा को फॉलो करते हुए इंडियन ट्रेडिशनल और क्रिश्चियन रिती-रिवाजों से शादी करेंगी।

White Lightning

एक रिपोर्ट के मुताबिक कटरीना और विक्की कौशल का मेन वेडिंग फंक्शन 2 दिनों में होने जा रहा है। कटरीना और विक्की पहले भारतीय हिंदू रिती-रिवाजों ने शादी करेंगे और फिर व्हाइट वेडिंग करेंगे।

सूत्र ने यह भी बताया है कि दोनों एक्टर्स ने इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल वेडिंग के लिए थीम भी फाइनल कर ली हैं। शादी की थीम के अनुसार अलग-अलग डेकोरेशन की जा रही है।

White Lightning
White Lightning

वेडिंग फेस्टिविटीज के दौरान मेहंदी गाला नाइट भी ऑर्गेनाइज की जा रही है। शादी के बाद दोनों कपल ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी होस्ट करेंगे।

Orange Lightning

सूत्र के हवाले से यह भी बताया गया है कि कटरीना और विक्की की शादी में दोनों के परिवार और फैमिली फ्रेंड्स और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त शिरकत करेंगे। इंड्स्ट्री के बाकी लोग जो शादी अटेंड नहीं करेंगे, उनके लिए कपल बाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा।

इस कपल की शदी 7 से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान के 700 साल पुराने सिक्स सेंस फोर्ट होटल में होने जा रही है।

इसके अलावा, कटरीना और विक्की कौशल की शादी के लिए प्रशासन भी काफी ज्यादा सख्त है। हर तरह सिक्योरिटी को काफी टाइट रखा गया है और फोर्ट के आसपास के इलाके के छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Orange Lightning

For Full News

डिटेल में खबर पढने के लिए नीचे दी हुई बटन पर क्लिक करें