सलमान खान की फिल्म “अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ 26 नवंबर को देश भर में रिलीज़ हुई . इस फिल्म में पहली बार सलमान खान जीजा आयुष शर्मा के साथ नज़र आये।
फैंस और क्रिटिक्स से फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले थे , पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी।
जिस मूवी के स्टार सलमान हो उस मूवी से निर्माताओं को काफी उमीदें होते है फिल्म के सुपर हिट होने की। अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ पहले दिन में कुछ खास कमाई नहीं कर पायी आप को बतादें ‘अंतिम’ ने 4.25 से 4.50 करोड़ तक का कलेक्शन अपने ओपनिंग डे पर किया है.
बता दें इस फिल्म में सलमान खान एक सिख पुलिसवाले की भूमिका में वही दूसरी और आयुष शर्मा एक गैंगस्टर का रोल निभाते नज़र आये है।
इस फिल्म से टीवी की फेवरेट बहु महिमा मकवाना ने बॉलीवुड में कदम रखा है वही इस फिल्म को महेश मांजरेकर ने डिरेक्ट किया है ट्विटर पर रिलीज के बाद फिल्म ‘अंतिम’ के खूब चर्चे हुए थे. फैंस को सलमान का रोल और अवतार काफी पसंद आया था