Madhya Pradesh Exit Poll: मध्य प्रदेश में क्या कहते है एग्जिट पोल्स; देखिए कांग्रेस VS भाजपा किसके पास है सत्ता की चाबी

Preparation tips by: Shubham Sharma

Plus

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल के आंकड़ों से साफ हो गया है कि मध्य प्रदेश में सत्ता की चाबी निर्दलियों के पास होगी.

Dashed Trail
Dashed Trail

तेलंगाना में आज वोटिंग के बाद पांच राज्यों के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. एक तरफ जहां मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि किसकी सरकार सत्ता में आएगी.

1

Dashed Trail

वहीं एग्जिट पोल के मुताबिक देश के अहम राज्य मध्य प्रदेश में कांग्रेस बड़ा भाई बनेगी. लेकिन सत्ता की चाबी इन निर्दलियों के पास रहने वाली है. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर मतदान हुआ था.

Terrain Map

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मध्य प्रदेश में कौन सी सरकार सत्ता में है. जी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 111 से 121 सीटें, बीजेपी को 106 से 116 सीटें मिल रही हैं.

मध्य प्रदेश में हमेशा की तरह मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. राज्य में आम आदमी पार्टी, बसपा, सपा ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इस बार सबसे ज्यादा मतदान मध्य प्रदेश में हुआ है. मध्य प्रदेश में इस चुनाव में 76.1 फीसदी वोटिंग हुई.

2

Dashed Trail
Terrain Map

2018 के विधानसभा चुनाव में 75.3 फीसदी मतदान हुआ था. 2018 के विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. कांग्रेस को 114 और बीजेपी को 109 सीटें मिलीं. लेकिन कांग्रेस में फूट के बाद बीजेपी सत्ता में आ गई.

टीवी9भारतवर्ष बीजेपी – 106 – 116 कांग्रेस – 111 -121 आप – 0 अन्य – 0 -6

भारत की स्वतंत्रता बीजेपी – 118 – 130 कांग्रेस – 97 -107 आप – 0 अन्य – 0 -2

Terrain Map

पोल राज्य एग्जिट पोल कांग्रेस- 111-121  बीजेपी- 106-116

मैट्रिज़ एग्ज़िट पोल बीजेपी -118-130 कांग्रेस – 97-107 अन्य – 00 से 02

Dashed Trail

Liked this story?

Next

Why I Live Outdoors