भारत के 10 सबसे अमीर मंदिर जहाँहीरे जवाहरात से भरी हैं तिजोरियां
पद्मनाभं स्वामी मंदिर तिरुवनंतपुरम
भारत के 10 सबसे अमीर मंदिर हीरे जवाहरात से भरी हैं तिजोरियां
तिरुपति बालाजी, आंध्रप्रदेश
यहाँ हर साल लगभग 650 करोड़ रूपये का दान आता है. इस मंदिर के पास लगभग 9 टन सोने के भंडार और 14 हजार करोड़ के फिक्स्ड डिपाजिट हैं.
सिद्धि विनायक मुंबई
इस मंदिर में 3.7 kg सोने की कोटिंग है, जिसे कोलकाता के एक व्यापारी ने दान स्वरूप करवाई थी. इस मंदिर में हर वर्ष करीब 125 करोड़ का दान आता है.
साईं बाबा मंदिरशिरडी
मंदिर में लगभग 380 kg सोने, 4000 kg चांदी, विभिन्न देशों की मुद्राओं में डॉलर और पाउंड, साथ ही 1,800 करोड़ रुपये की नकदी मंदिर के बैंक खातों में जमा हैं।
माता वैष्णव देवी मंदिरकटरा
इस मंदिर में हर वर्ष करीब 500 करोड़ रूपये की आय होती है. जिस कारण ये देश के सबसे अमीर मंदिरों में एक प्रमुख स्थान रखता है.
जगन्नाथ पुरी ओडिशा
ये मंदिर भगवान विष्णु के 8वें अवतार श्री कृष्णा को समर्पित है. इस मंदिर में करीब 100 किलो सोना और चांदी के बहुमूल्य खजाने हैं.
विश्वनाथ मंदिरवाराणसी
इस मंदिर में वर्ष 50 लाख से अधिक देशी और लगभग 2-3 लाख विदेशी पर्यटक आते हैं. इस मंदिर में हर वर्ष 4 से 5 करोड़ रूपये का चढ़ावा आता है. इस मंदिर के 3 गुम्बद हैं जिनमें से 2 में सोने की परत चढ़ी हुई है
सोमनाथ मंदिर सौराष्ट्र
ये भगवान शिव को समर्पित 11 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. विदेशी आक्रमणकारी महमूद गजनवी ने इस मंदिर पर 17 बार हमला कर इसे लुटने की कोशिश की है इस मंदिर में हर वर्ष लगभग करोड़ों का चढ़ावा आता है.
मीनाक्षी मंदिर मदुरै
दक्षिण भारत में स्थित मीनाक्षी मंदिर देश के उन प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जहाँ प्रति दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करते हैं. हर वर्ष करीब 6 से 7 करोड़ का चढ़ावा आता है.
सबरीमाला अयप्पा मंदिरकेरल
इस मंदिर में हर वर्ष करीब 10 करोड़ श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं. ये मंदिर ऊँचे पहाड़ों और घने जंगलों के बीच स्थित है. यात्रा के दौरान इस मंदिर में करीब 250 करोड़ का चढ़ावा आता है.