Diya Aur Baati Hum fame Deepika Singh will do Bollywood with the film Titu Ambani
दिया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum) फेम ऐक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) अपनी पहली फ़िल्म टीटू अंबानी (Titu Ambani) के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आयेंगी।
एक संस्कारी बहु और एक स्ट्रॉंग वूमेन की इमेज वाली दीपिका (Deepika Singh) अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।
छोटे पर्दे पर दीपिका सिंह एक स्ट्रोंग वुमेन के कैरेक्टर में नज़र आयी हैं अब अपनी पहली फ़िल्म टीटू अंबानी में भी दीपिका मौसमी के किरदार में नज़र आएंगी
मौसमी को ऐसा लगता है कि टीटू और वह एक-दूसरे के लिए ही बने हैं लेकिन मुश्किल तब पैदा होती है जब टीटू के फैसलों से उनके बीच प्यार के रिश्ते पर खतरा पैदा हो जाता है।
फिल्म की शूटिंग उदयपुर के विभिन्न लोकेशन पर की गयी हैं । फ़िल्म ८ जुलाई को सिनेमागृह में रिलीज़ हो रही हैं
दीपिका सिंह फ़िल्म में अपने किरदार के बारे में बताती हैं “मौसमी का किरदार मेरे दिल के बहुत क़रीब हैं
यह एक स्लाइस ऑफ़ लाइफ फ़िल्म हैं मिडिल क्लास फैमिली की यह एक सिंपल सी प्रेम कहानी लाइफ के बड़े संदेश को बहुत ही एंटरटेनिंग तरीके से कहती हैं।
फिल्म में दीपिका सिंह के साथ आश्रम वेब सीरीज से लोकप्रिय हुए अभिनेता तुषार पांडे मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे ।
सबल प्रॉडक्शन्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म टीटू अंबानी निर्देशक रोहित गोयल , निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश कुमार हैं।