मध्य प्रदेश को आज 15 सितंबर को बड़ी सौगात मिली है, मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में 1128 करोड़ की लागत से बने 7 बड़ी सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज ने किया
इस लोकारोपन शिलान्यास कार्यक्रम में दोनों दिग्गज नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
नितिन गडकरी शाम 4:00 बजे मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंचे, जिसके बाद लगभग 5:45 बजे तक ग्वालियर में ही रहे और इसी समय 1128 करोड़ की लागत से बने 222 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण और शिलान्यास किया,
इसके साथ ही नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान ने स्वर्णरेखा नदी पर बनने वाले एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन भी किया जाएगा।
ग्वालियर शहर में स्वर्णरेखा नाले की बात करें तो इसपर 830 करोड़ की लागत से 14 किलोमीटर एलिवेटेड सड़क को बनाया जाना है,
इसमें पहले चरण में 447 करोड रुपए की लागत से लक्ष्मी बाई समाधि (Laxmi Bai Samadhi) से आईआईआईटीएम (IIITM) तक सड़क का निर्माण होगा।
MP को मिली बड़ी सौगात: नितिन गडकरी के साथ सीएम शिवराज ने किया 1128 करोड़ लागत की 7 सड़क परियोजना का लोकार्पण-शिलान्यास