दिल्ली दौरे पर योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात

By Ranjana Pandey

Published on:

yogi

डेस्क।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दिल्ली दौरे पर होंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान वह यूपी के कई मुद्दों पर उनसे बात करेंगे।

सीएम योगी पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें CAA को लेकर यूपी की स्थिति और केंद्र सरकार की योजनाओं के अमल पर रिपोर्ट देंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने के लिए उत्तर प्रदेश में आना है, इसे लेकर भी आज मुलाकात के दौरान तारीख पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए सीएम योगी पीएम मोदी को औपचारिक आमंत्रण पहले ही दे चुके हैं।

बता दें कि बीजेपी के लिए सोमवार को बड़ा दिन है। आज बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है। जेपी नड्डा को पार्टी का अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है। दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया होगी, जहां सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे।

Also read- https://khabarsatta.com/jobs/uppsc-recruitment-2021-uttar-pradesh-public-service-commission-has-taken-out-recruitment-in-many-departments-apply-like-this/

Ranjana Pandey

Leave a Comment