IPL 2021 : आज होगी चौके-छक्के की बारिश, CSK vs RCB में कौन मारेगा बाजी?

By Ranjana Pandey

Published on:

आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने समने होगी. यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यानी साफ है कि आज के मैच में चौकों-छक्कों की जमकर बारिश होने वाली है. पिछले मैच में सीएसके मुंबई को हराकर यहां पहुंची है, लेकिन पिछले मैच में बैंगलोर को कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसलिए धोनी की टीम का पलड़ा यहां भारी नजर आ रहा है.


शारजाह का मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. यह मैदान काफी छोटा है. ज्यादातर मैचों में यहां 200+ का स्कोर देखने को मिला है और मैदान छोटा होने के चलते टीमें स्पिनर्स की जगह फॉस्ट बॉलर्स को खिलाना पसंद करती हैं, क्योंकि उनको यहां उछाल मिलता है.

बल्लेबाजों के लिए मनमुताबिक पिच होने के चलते फैटेंसी-11 में बैटर्स को रखना फायदेमंद होगा. इनमें RCB के कप्तान विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल. वहीं CSK से ऋतुराज गायकवाड और फाफ डु प्लेसिस के नाम शामिल हैं.

बतौर ऑलराउंडर मोइन अली, सैम करन और वानिन्दु हसरंगा पर दांव लगाया जा सकता है. ये तीनों खिलाड़ी गेंद और बल्ले से मुकाबला का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं. इस सीजन में मोइन अली 206 रन बनाने के साथ 5 विकेट ले चुके हैं. फेज-2 में करन का ये पहला मैच होगा और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह काफी अच्छी लय में दिखाई पड़े थे. IPL 14 में सैम करन का स्ट्राइक रेट 208 रहा है और उनके खाते में 9 विकेट भी आए हैं.


पिछले मैच में वानिन्दु हसरंगा को IPL डेब्यू करने का मौका मिला था. हालांकि वह कुछ खास टीम के लिए नहीं कर पाए, लेकिन हसरंगा का हालिया प्रदर्शन भी बहुत प्रभावी रहा है और वह आपको पॉइंट्स दिला सकते हैं.

Ranjana Pandey

Leave a Comment