सिवनी जिले के छपारा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रानी दुर्गावती वार्ड के निवासियों ने शराब बंदी के मुद्दे पर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रस्तुत किया है। जानकारों के मुताबिक, छपारा थाना क्षेत्र और नगर परिषद छपारा के रानी दुर्गावती वार्ड के निवासियों ने बड़ी संख्या में सिवनी एसपी कार्यालय पर पहुंच कर ज्ञापन प्रस्तुत किया।
गांव में अवैध तरीके से शराब बना रहे हैं, कुछ लोग
ज्ञापन में बताया गया है कि कुछ लोग गांव में अवैध तरीके से शराब बना रहे हैं और कुछ लोग बाहर से शराब लाकर बेच रहे हैं, जिससे गांव का वातावरण खराब हो रहा है। इसके अलावा, युवा लोग भी शराब की लत में आ रहे हैं, इसलिए गांव में शराब पूरी तरह से बंद की जरूरत है।
शराब बेचने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाए
यह भी मांगा गया है कि कच्ची शराब बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और गांव में बाहर से लाकर शराब बेचने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाए। इस मुद्दे पर पिंडरई और गहरानाला के ग्रामीण जन भी आवाज उठाए हैं। यह क्षेत्र छपारा नगर परिषद के रानी दुर्गावती वार्ड के तहत आता है।”