Seoni District Hospital: रोगी कल्याण समिति की बैठक जिला चिकित्सालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर क्षितिज सिंघल और सिवनी विधायक दिनेश राय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन और अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई, और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
इस बैठक में जिला चिकित्सालय के बाहर की वाहन पार्किंग स्थल पर होने वाली अनियमितताओं के बारे में तात्पर्यक निर्देश दिए गए कि चिकित्सालय परिसर में पार्किंग शुल्क केवल वहानों से वसूला जाए, जो मरीजों को छोड़कर तत्काल वापस लौटते हैं। किसी भी प्रकार के शुल्क को तुरंत वापस लौटने वाले वाहनों से नहीं वसूला जाएगा।
Seoni District Hospital: गेट पर जारी वसूली को तुरंत बंद करने का निर्देश
इसके साथ ही, चिकित्सालय के गेट पर जारी वसूली को तुरंत बंद करने का निर्देश भी दिया गया। इस बैठक में X-Ray रूम की सीपेज की समस्या को एक सप्ताह के भीतर मरम्मत करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी दिए गए।
रोगी कल्याण फण्ड से होगा मरम्मत कार्य
इसके साथ ही, बैठक में फार्मासिस्ट की नियुक्ति, आवश्यक दवाइयों के भंडारण के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण निर्माण और मरम्मत कार्य को भी रोगी कल्याण फण्ड से कराने की सिफारिश की गई।
चिकित्सालय में अब से यदि कोई वाहन रोगी को लेकर आता है एवं तुरंत वापस चला जाता है तो ऐसी सूरत में वाहन चालक से किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा , विधायक मुनमुन एवं कलेक्टर क्षितिज सिंघल की मौजूदगी में ऐसे ही कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए गए जिनसे जिले का आम जन परेशान होता आया है।