Home Blog

सिवनी: 19 अप्रैल को जिले में होने वाले मतदान के लिए मतदान दल जरूरी सामग्री के साथ रवाना

सिवनी: लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रथम चरण शुक्रवार 19 अप्रैल को जिले में होने वाले मतदान को लेकर गुरूवार 18 अप्रैल को जिले के सभी 1407 मतदान केन्द्रों के दल मतदान सामग्री लेकर अपने- अपने नियत मतदान केन्द्रों की ओर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना हुए।

सर्वप्रथम प्रात: 6 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम को खोला गया। इसके उपरांत मतदान केन्द्रवार मतदान दलों को ईव्हीएम मशीन एवं अन्य मतदान सामग्री उपलब्ध कराई गई।

पोलिंग दल को उनकी टेबल पर उपलब्ध कराई गई मतदान सामग्री

कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के मार्गदर्शन में मतदान कर्मियों की सुविधा अनुरूप सभी जरूरी व्यवस्थाएं मतदान सामग्री वितरण-वापसी स्थल रखी गई है। मतदान सामग्री वितरण स्थल पर विधानसभावार वॉटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था के साथ-साथ प्रत्येक मतदान दल के लिए पृथक-पृथक टेबल-कुसियों की व्यवस्था रखते हुए पर्याप्त संख्या में कूलर, पंखों की व्यवस्था की गई थी।

मतदान दलों को ईव्हीएम तथा अन्य सभी मतदान सामग्री उनकी टेबल तक पहुंचाई गई, किसी भी मतदान कर्मी को कहीं भी कतार लगने की अवश्यकता नहीं पड़ी। मतदान सामग्री वितरण स्थल में मतदान दलों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए डाक मत पत्र सुविधा केंद्र, मेडिकल सुविधा केंद्र तथा स्वल्पाहार की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

कलेक्टर सिंघल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह की रही उपस्थिति

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह पूरे समय मतदान सामग्री वितरण स्थल पर उपस्थित रहे। उनके द्वारा विधानसभावार बने मतदान सामग्री स्थलों एवं व्यवस्था का सतत अवलोकन करते हुए समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों दिए गए। मतदान सामग्री प्राप्ति के बाद मतदान दलों में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों में कल होने वाले मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया।

सभी अधिकारी- कर्मचारी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता होने पर उत्साहित नजर आए तथा सभी के द्वारा जिले वासियों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गई। दोपहर बाद मतदान दलों का उनके मतदान केन्द्र पहुंचना प्रारंभ हो चुका था, विभिन्न मतदान केन्द्रों में मतदान दल के पहुंचने पर स्थानीय निवासियों द्वारा दल का सहर्ष स्वागत किया गया।

सिवनी में 19 अप्रैल को होगा मतदान: मतदान को लेकर सभी तैयारियां हुई पूर्ण- सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल

सिवनी: लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण में सिवनी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होंगे। जिसके परिपेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशन में सिवनी जिले के अंतर्गत दो संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 14-मण्डला (166-केवलारी, 117- लखनादौन) एवं 15-बालाघाट (114-बरघाट, 115-सिवनी) में निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाहियां पूर्ण कर ली गई है।

जिले में कुल 1407 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें 243 क्रिटिकल मतदान केन्द्र सम्मिलित है। इन मतदान केन्द्र में 1406 बीएलओ, मतदान कराये जाने हेतु कुल 6253 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान दलों के परिवहन हेतु 177-बडी बस, 322-मिनी बस, 209-जीप, 10-ट्रक एवं 2 ट्रेक्टर लगाये गये हैं.

इस प्रकार कुल 720 वाहन अधिग्रहण किये गये हैं। मतदान दिवस में सुरक्षा व्यवस्था में 4803 पुलिस फोर्स एवं 153 सेक्टर आफिसर तथा 20 जोनल आफिसर व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 243 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में 267 केन्द्रीय कर्मचारियों की ड्यूटी माईक्रो ऑब्जर्वर के रूप में लगाई गई है। इसी तरह सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से 1055 मतदान केन्द्रों की निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।

मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री प्राप्ति के लिए नहीं लगना होगा लाईन

शुक्रवार 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए गुरूवार 18 अप्रैल जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान से मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम मशीनों एवं मतदान सामग्री का वितरण मतदान दलों को किया जाएगा तथा मतदान सामग्री प्राप्त करने के उपरांत तत्काल सभी दल अपने नियत मतदान केन्द्र की ओर निर्धारित वाहनों से रवाना होंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघल के मार्गदर्शन में मतदान सामग्री के व्यवस्थित एवं सुविधाजनक वितरण एवं वापसी के लिए सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की गई हैं। मतदान दलों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदान दलों के लिए केन्द्रवार टेबल, कुर्सी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

व्यवस्था अनुरूप मतदान दलों को मतदान सामग्री प्राप्ति एवं वापसी के लिए कतार में लगने की आवश्यकता नहीं होगी, मतदान सामाग्री मतदान दलों को उनके निर्धारित टेबल में ही उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे मतदान दल सुविधजनक रूप से सामग्री प्राप्त कर सकेंगे तथा मतदान सामग्री मिलान उपरांत अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।

इसके साथ-साथ मतदान दलों को उनके मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए रूटवार वाहनों का निर्धारण भी किया गया है तथा वाहनों के सामने ही रूट क्रमांक एवं मतदान केन्द्र चस्पा किए गए हैं। इसके साथ-साथ मतदान दलों के टेबल में भी वाहन संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

निर्धारित टेबल में ही उपलब्ध कराई जाएगी मतदान सामग्री

कलेक्टर श्री सिंघल के निर्देशन में असमायिक वर्षा की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल में वाटर फ्रुफ टेंट की व्यवस्था की गई है। इसके साथ-साथ मतदान दलों, निर्वाचन में संलग्न अन्य शासकीय-अशासकीय कर्मीं, मतदाता के लिए आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।

कलेक्टर श्री सिंघल के निर्देशानुसार मतदान दलों को आवश्यक दवाईयों की कीट उनकी मतदान सामग्री के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल पर चिकित्सकीय स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ-साथ जोनल मजिस्ट्रेट के वाहनों में चिकित्सकीय स्टॉफ की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है ताकि आकस्मिक स्थिति में त्वरित रूप से स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जा सके।

सिवनी : व्हाट्सएप ग्रुप में चल रहा था चुनावी प्रचार-प्रसार, बड़े अधिकारी-कर्मचारियों पर कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही

सिवनी: शिक्षा केन्द्र के प्राइवेट स्कूल के लिए बनाये गये BRCC Private Seoni व्हाट्सएप ग्रुप में चुनाव प्रचार-प्रसार होने तथा राजनेता के नाम उल्लेख होने की शिकायत की जाँच सहायक रिटर्निंग अधिकारी, लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 15-बालाघाट (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 115-सिवनी) द्वारा कराई गई।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी के प्रतिवेदन में उक्त व्हाट्सएप ग्रुप में दिनांक 11.04.2024 को अपरान्ह 2.33 बजे राजनैतिक पोस्ट की गई। ग्रुप की डीपी में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा के एक कोने में राजनेता का नाम अंकित होने की शिकायत प्राप्त होने के उपरांत ग्रुप की डीपी को बदलना पाया गया।

शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल द्वारा ग्रुप एडमिन दोषी अधिकारी / कर्मचारी बीआरसीसी श्री अरूण राय, एमआईएस श्री श्रवण साहू एवं डी.ए. ऑपरेटर जनपद शिक्षा केन्द्र श्रीमती उपमा बर्वे को जिला शिक्षा केन्द्र, सिवनी में संलग्न किया तथा बीएसी श्री मनोज नाग एवं बीएसी जनपद शिक्षा केन्द्र सिवनी श्री गजेन्द्र बघेल की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल पदस्थापना संस्था तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया गया है।

Surya Tilak Video: राम नवमी पर अयोध्या श्रीराम मंदिर में राम लला के हुए ‘सूर्य तिलक’ का वीडियो देखें

अयोध्या: राम नवमी के शुभ अवसर पर, अयोध्या में राम मंदिर एक उल्लेखनीय घटना का गवाह बना, जब पूजनीय राम लला की मूर्ति के माथे का सूर्य की दिव्य किरण से अभिषेक किया गया, जिसे ‘सूर्य तिलक’ के नाम से जाना जाता है। यह पवित्र अनुष्ठान बुधवार को शुरू हुआ, जो लाखों भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था।

समारोह के पीछे वैज्ञानिक चमत्कार

राम लल्ला का जटिल ‘सूर्य तिलक’ अनुष्ठान दोपहर में आयोजित किया गया था, जिसमें राम मंदिर के परिसर के भीतर दर्पण और लेंस की एक परिष्कृत व्यवस्था का उपयोग किया गया था। मंदिर ट्रस्ट द्वारा नियुक्त समर्पित वैज्ञानिकों की एक टीम के नेतृत्व में, इस दृश्य को सावधानीपूर्वक तैयार किया गया था।

वैज्ञानिक विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए, सूर्य के प्रकाश की एक सटीक किरण को मूर्ति के माथे पर निर्देशित किया गया, जिससे एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली आभा उत्पन्न हुई। इस घटना की परिणति ठीक दोपहर 12 बजे हुई और लगभग तीन मिनट तक चली, जिससे वातावरण दिव्य तेज से भर गया।

Surya Tilak Video: राम नवमी पर अयोध्या मंदिर में राम लला का सूर्य तिलक

Ayodhya Ram Lala Surya Tilak | Ram Navami Live Ayodhya “Surya Tilak” | रामलला सूर्य तिलक लाइव

पीएम मोदी ने रामलला के ‘सूर्य तिलक’ के दर्शन किए

दिव्य अनुष्ठान शुरू होने के बाद भी, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के नलबाड़ी में अपनी चुनावी रैली के दौरान इस ऐतिहासिक क्षण को स्वीकार किया। श्रद्धा के साथ, उन्होंने सदियों की प्रत्याशा की पराकाष्ठा को नोट किया जब भगवान राम उनके भव्य निवास की शोभा बढ़ा रहे थे। इस पवित्र अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, उन्होंने ‘जय सियावर राम’ का उद्घोष किया, जो देश भर में भक्तों के बीच गूंज उठा।

‘जय श्री राम’ के नारों के बीच ‘सूर्य अभिषेक’

‘सूर्य तिलक’ के प्रकट होने से पूरे अयोध्या में ‘जय श्री राम’ के नारे गूंज उठे और देश भर के मंदिरों में इसकी गूंज सुनाई दी। 22 जनवरी को पीएम मोदी द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली राम नवमी मनाते हुए, भक्तों ने राम जन्मभूमि मंदिर के बाहर गीत और नृत्य के साथ खुशी मनाई।

राम जन्मभूमि मंदिर में राम नवमी उत्सव भव्यता के साथ मनाया गया, जिसमें 56 प्रकार के भोग, प्रसाद और पंजीरी का प्रसाद चढ़ाया गया। मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने विस्तृत तैयारियों पर अंतर्दृष्टि साझा की, जिसमें चमकीले पीले रंग की पोशाक में भगवान राम के श्रंगार और पंचामृत के साथ औपचारिक स्नान पर प्रकाश डाला गया। 56 किस्मों सहित धार्मिक प्रसाद, उपासकों की उत्कट भक्ति और श्रद्धा को रेखांकित करता है।

आस्था और उत्साह से लबरेज भक्तों की भीड़ राम मंदिर में एकत्र हुई, जो भक्ति की जीवंत मिसाल है। मंदिर में दर्शन करने से पहले, तीर्थयात्रियों ने सरयू नदी के शुद्ध पानी में डुबकी लगाई, जो आध्यात्मिक सफाई और नवीकरण का प्रतीक है।

औपचारिक कार्यवाही सुबह 3:30 बजे ही शुरू हो गई, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु पवित्र अनुष्ठान में भाग लेने के लिए आए। उत्सव को शहर भर में कई एलईडी स्क्रीनों पर प्रसारित किया गया और ट्रस्ट के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम किया गया, जिससे इस महत्वपूर्ण अवसर पर व्यापक भागीदारी और जुड़ाव सुनिश्चित हुआ।

रामनवमी पर रामलला का ‘सूर्य तिलक’ LIVE देखने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी – भावनात्मक क्षण

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में भगवान राम के ‘सूर्य तिलक’ समारोह को देखा और इसे ”भावनात्मक क्षण” बताया।

असम के नलबाड़ी में एक चुनावी रैली में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि रामनवमी के शुभ अवसर पर हुए इस कार्यक्रम ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है. एक्स पर हिंदी में साझा किए गए एक हार्दिक संदेश में, पीएम मोदी ने उन लाखों भारतीयों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, जो अयोध्या में राम नवमी समारोह की भव्यता से प्रभावित हुए थे।

उन्होंने इस अवसर के ऐतिहासिक महत्व पर जोर दिया और राष्ट्र में ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करने के लिए ‘सूर्य तिलक’ के आशीर्वाद के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

“मेरी नलबाड़ी रैली के बाद, मैंने राम लला पर सूर्य तिलक देखा। करोड़ों भारतीयों की तरह, यह मेरे लिए एक बहुत ही भावनात्मक क्षण है। अयोध्या में भव्य राम नवमी ऐतिहासिक है। यह सूर्य तिलक हमारे जीवन में ऊर्जा लाए और ऐसा हो।” हमारे राष्ट्र को गौरव की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करें,” पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा।

नलबाड़ी में चुनावी रैली में अपने संबोधन के दौरान, पीएम मोदी ने उस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला, यह देखते हुए कि भगवान राम को 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या मंदिर में स्थापित किया गया था। 

रामलला का ऐतिहासिक ‘सूर्य तिलक’

अयोध्या में राम मंदिर में एक उल्लेखनीय घटना देखी गई जब राम लला की मूर्ति के माथे का सूर्य की किरण से अभिषेक किया गया, जो ‘सूर्य तिलक’ अनुष्ठान का प्रतीक था। दोपहर के समय आयोजित इस जटिल समारोह में मंदिर परिसर के भीतर दर्पणों और लेंसों की एक परिष्कृत व्यवस्था शामिल थी। मंदिर ट्रस्ट द्वारा नियुक्त समर्पित वैज्ञानिकों की एक टीम ने मूर्ति के माथे पर सूर्य के प्रकाश की एक सटीक किरण निर्देशित करके सटीकता और भक्ति के इस चमत्कार को अंजाम दिया। सूर्य तिलक समारोह करीब तीन मिनट तक चला।

पवित्र समारोह के पीछे वैज्ञानिक चमत्कार

सटीकता और वैज्ञानिक विशेषज्ञता के साथ आयोजित ‘सूर्य तिलक’ अनुष्ठान, परंपरा और आधुनिकता के अभिसरण का प्रतीक है। दर्पणों और लेंसों की जटिल व्यवस्था के माध्यम से, एक दिव्य चमक ने मूर्ति के माथे को रोशन किया, जो भक्ति और आध्यात्मिकता के सार को मंत्रमुग्ध कर रहा था। लगभग तीन मिनट तक चली इस घटना की परिणति ने भक्तों के दिलों में गहरे महत्व का एक क्षण चिह्नित किया।

‘सूर्य तिलक’ समारोह के प्रकट होने पर ‘जय श्री राम’ के उल्लासपूर्ण नारे गूंज उठे, जो न केवल अयोध्या में गूंजा, बल्कि देश भर के मंदिरों में भी गूंज उठा। जनवरी में पीएम मोदी द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली राम नवमी को भक्तों ने धूमधाम से मनाया।

राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने राम नवमी की विस्तृत तैयारियों के बारे में जानकारी प्रदान की, जिसमें जीवंत पोशाक में भगवान राम के श्रंगार और पंचामृत के साथ औपचारिक स्नान का विवरण दिया गया। 56 प्रकार के ”भोग प्रसाद” की पेशकश ने उपासकों के धार्मिक उत्साह को रेखांकित किया, जबकि मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त एकत्र हुए, जो भक्ति की जीवंत छवि का उदाहरण है।

औपचारिक कार्यवाही तड़के शुरू हुई, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु पवित्र अनुष्ठान में भाग लेने के लिए आए। उत्सव को शहर भर में एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित किया गया और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम किया गया, जिससे इस महत्वपूर्ण अवसर पर व्यापक भागीदारी की सुविधा मिली।

सिवनी मेडिकल कॉलेज के लिए डीन की नियुक्ति: डॉ. परवेज अहमद सिद्दीकी को किया गया डीन नियुक्त

Seoni Medical College: मध्यप्रदेश के 18 मेडिकल कॉलेज में डीन की नियुक्ति के आदेश जारी हो चुके है, इसी कड़ी में सिवनी जिले में मेडिकल कॉलेजों में नए डीन की नियुक्ति का ऐलान किया गया है।

इस नियुक्ति के अनुसार, डॉ. परवेज अहमद सिद्दीकी सिवनी चिकित्सा महाविद्यालय के डीन का पदभार संभालेंगे। यह निर्णय लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव मयंक अग्रवाल द्वारा किया गया है।

मेडिकल कॉलेज डीन (अधिष्ठाता) की स्थापना सूची

मेडिकल कॉलेज का नाम डीन
महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज इंदौर – डॉ संजय दीक्षित
श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज शिवपुरी –डॉ देवेंद्र कुमार शाक्य
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सिवनी –डॉ परवेज अहमद सिद्दीकी
लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज रतलाम –डॉ अनीता मुथा
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौरडां. शशि गांधी
बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल –डॉक्टर गिरीश भागेश्वर रामटेके
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सिंगरौली –डॉ राजघर दत्त
नंद कुमार सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज खंडवा –डॉक्टर संजय दादू
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज श्योपुर –डॉ राजेश गौर
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर –डॉ परमेंद्र सिंह ठाकुर
गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल –डॉक्टर कविता एम सिंह
गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर –डॉक्टर गीता मुईन
अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज विदिशा –डॉ मनीष निगम
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा –डॉ सुनील – – अग्रवाल
छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस –डॉ अक्षय कुमार निगम
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नीमचडॉक्टर अरविंद घनघोरिया

Ram Navami Whatsapp Video Status Download: राम नवमी व्हाट्सएप वीडियो स्टेटस डाउनलोड

Ram Navami Whatsapp Video Status Download: राम नवमी व्हाट्सएप वीडियो स्टेटस डाउनलोड : – क्या आप बेस्ट राम नवमी स्टेटस वीडियो की तलाश कर रहे हैं, तो यहां है बेस्ट राम नवमी फेस्टिवल वीडियो स्टेटस, व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो, राम नवमी कोट्स, राम नवमी विशेज इमेजेज, आदि अब कुछ कूल राम नवमी स्पेशल विश करने के साथ फेस्टिवल के रंगों के जश्न का समय आ गया है, स्टेटस वीडियो, इस साल राम नवमी 17 अप्रैल को रहेगी

राम नवमी इज ए हिंदू स्प्रिंग फेस्टिवल। यह भारत का सबसे प्रतीक्षित और प्रसिद्ध त्योहार है और हमारे देश में लगभग प्रत्येक भाग में मनाया जाता है।हमने Ram Navami Video Status Download: राम नवमी विडियो स्टेटस, Ram Navami Video Status Download लिए 500+ तक का सर्वश्रेष्ठ संग्रह तैयार किया 

राम नवमी व्हाट्सएप वीडियो स्टेटस डाउनलोड

आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपनी शुभकामनाएं साझा कर सकते हैं। वहाँ भी सुंदर Ram Navami शुभकामनाएँ छवियाँ, स्थिति वीडियो, WhatsApp स्थिति वीडियो हैं। आप इस पोस्ट में पा सकते हैं और व्हाट्सएप / फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। और इसे अपना व्हाट्सएप और फेसबुक स्टोरीज या स्टेटस डालें।

हैप्पी राम नवमी सेलिब्रेशन बिना व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो के अधूरा है, हर कोई चाहता है कि सभी करीबी दोस्त और परिवार के सदस्यों को राम नवमी स्टेटस वीडियो साझा करें ताकि वे अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकें ताकि वे इसे पूरी राम नवमी याद रखें। हैप्पी राम नवमी 2024 के लिए, हम सभी को कुछ आशा है तो हम इसे पूरी खुशी के साथ स्वागत करते हैं कि यह वर्ष हमारे जीवन में एक महान खुशी लाएगा। हर कोई विशेष राम नवमी दिवस 2024 की योजनाएं बनाने में संलग्न है। हम सभी श्रेणियों के साथ हैप्पी राम नवमी विशिंग स्टेटस वीडियो के सर्वश्रेष्ठ संग्रह एकत्र किए गए हैं: – 

Ram Navami 2024 Whatsapp Status Video

Ram Navami Whatsapp Status Video, Ram Navami 2024 4k Full Screen Status Video, Ram Mandir Ram Navami Special Coming Soon Status Video 

Ram Navami Full Screen Whatsapp Status Video

Shree Ram Status Full Screen Status Video, Ram Navami Full Screen Whatsapp Status Video, Jai Shree Ram Status Video

Happy Ram Navami Whatsapp Status Videos Download. Happy Ram Navami Whatsapp Status Download, Ram Navami Status, Ram Navami Status In Hindi, Ram Navami Status Hindi, Ram Navami Status 2024 , Ram Navami Whatsapp Status, Ram Navami Status Video, Ram Navami Status Video Download, Ram Navami Status For Whatsapp, Ram Navami Status In Hindi 2024, राम नवमी स्टेटस इन हिंदी 2024, राम नवमी स्टेटस डाउनलोड, राम नवमी स्टेटस इन इंग्लिश, हैप्पी राम नवमी व्हाट्सएप स्टेटस। राम नवमी वीडियो की स्थिति और राम नवमी की शुभकामनाएं

Jai Shree Ram Whatsapp Status Video

Ram Navmi Coming Soon Status 2024, Ram Navmi Whatsapp Status Video 2024, Jai Shree Ram Whatsapp Status Video Download

Ram Siya Ram 4K Status Full Screen Status Video

Ram Siya Ram 4K Status Full Screen Status Video, Ram Navami 2024 Status Video, Jai Shree Ram 4K Fullscreen Status Video Download

Ram Navami 2024 Status Video

Jai Shree Ram Full Screen Status Video, Ayodhya Bhoomi Poojan Status Video, Ram Navami 2024 Status Video Download

Ram Navami Song Status Video

Ram Navami Coming Soon Status Video, 2024 Ram Navami Status Video Song, Ram Navami DJ Song Status Video Download

Ram Navmi Full Screen Status Video

Ram Navmi 2024 Status Video, Ram Navmi Status Video 2024 , Ram Navmi Full Screen Status Video Download

Ram Navami Special Coming Soon Status Video

Ram Navami Special Coming Soon 2024 Status Status Video, Ram Navami 2024 Status Video, Ram Navami Full Screen 4K Whatsapp Status Video Download

Jay Ram Whatsapp Status Video

Shree Ram Full Screen Whatsapp Status Video, Ramnavmi Whatsapp Status Video 2024, Jay Ram Whatsapp Status Video Download

Ram Navami Whatsapp Status Video

Ram Navami Whatsapp Status Video 2024, Shri Ram Navmi Status Video, Jay Sri Ram Coming Soon Status Video

Ram Navami 2024 Whatsapp Status Video:– Hey Once Again Are You Looking For Ram Navami 2024 Status Videos And  Collections, So Hare You Will Finds Lots Of Status Videos About The Ram NavamiWednesday, 30 March Rama Navami 2024 In India. Rama Navami Is A Spring Hindu Festival That Celebrates The Birthday Of The Hindu God Lord Rama. He Is Particularly Important To The Vaishnavism Tradition Of Hinduism, As The Seventh Avatar Of God Vishnu. So Please Don’t Waste Your Time Just Download The Short Status Videos And Put It Your Whatsapp And Facebook Stories, if You Love With Our Ram Navami 2024 Status Videos Collections So Don’t Forget To Share Them With Your Loving one And Friends or Family.

MP: उज्जैन में भस्म आरती के नाम पर 14,000 रुपए की ठगी, मंदिर समिति लिया बड़ा एक्शन; मंदिर में प्रवेश पर लगा प्रतिबंध

उज्जैन: उज्जैन के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में हाल ही में एक घटना की रिपोर्टिंग आई है जिसमें एक ठग ने भस्म आरती के नाम पर श्रद्धालुओं को ठगा है। इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई है।

घटना का विवरण

14 अप्रैल को उज्जैन में एक भस्म आरती के नाम पर ठग ने श्रद्धालुओं को ठगा। उन्होंने भस्म आरती दर्शन करवाने के नाम पर श्रद्धालुओं से कुल 14000 रुपये की राशि ठगी। इस घटना की शिकायत मंदिर समिति को मिली और मंदिर के प्रशासक ने इस मामले में कठोर कार्रवाई की है।

शिकायत और कार्रवाई

शिकायत के बाद, मंदिर समिति ने सोमवार को मंदिर के सेवक (ठग) के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही, समिति ने थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन भी दिया। इस संबंध में मंदिर समिति ने कार्रवाई के लिए महाकाल थाने में भी आवेदन दाखिल किया है।

ठगी का विवरण

शिकायत में श्रद्धालु नागोजू सत्यनारायण ने बताया कि वे रेल्वे स्टेशन के पास SBI बैंक के सामने आंध्रा आश्रम में रुके हुए थे। उन्हें होटल में सेवक रोमीन शर्मा ने मिला और उसने उनसे ऑनलाइन 2,000 प्रति व्यक्ति के मान से 7 व्यक्तियों के लिए कुल 14 हजार रुपये लिए। इस धोखाधड़ी में होटल के मालिक प्रभाकर भी शामिल थे।

कार्रवाई की जाएगी

अधिकृत टिकट के बजाय फर्जी टिकट देने की घटना के बाद, मंदिर के प्रशासक ने सुरक्षा व प्रोटोकाल अधिकारी से कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। साथ ही, पुजारी कैलाश गुरू के सेवक रोमीन शर्मा का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

MP Board 10th Result 2024 Live: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां पढ़िए लाइव अपडेट

MP Board 10th Result 2024 Kab Aayega? Mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाता है । MP Board 10th Result 2024 Date and Time Kab Aayega! एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 को लेकर मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश (MPBSE) अप्रैल के तीसरे या चौथे सप्ताह में एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है।

MP Board 10th Result 2024 Live

जिन तारीखों में एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद की जा रही है वह 20 अप्रैल और 25 अप्रैल हैं। हालांकि अभी एमपी बोर्ड की तरफ से नतीजों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 को लेकर मिली लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, एमपी बोर्ड मध्य प्रदेश छात्रों के इंतजार को खत्म करने के लिए काफी तेजी से कार्य कर रहा है और अप्रैल के तीसरे या चौथे सप्ताह में एमपी बोर्ड परिणाम 2024 को किसी भी दिन जारी कर सकता है।

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2024

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन तारीखों में रिजल्ट जारी होने की उम्मीद की जा रही है 20 अप्रैल और 25 अप्रैल हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक एमपी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के लिए कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in, www.mpbse.mponline.gov.in पर चेक कर सकते है।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाओं की आंसर शीट का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। मध्य प्रदेश बोर्ड वार्षिक परिणामों (MP Board Result 2024) की हर ताजा जानकारी की LIVE UPDATE आपको यहाँ मिलते रहेगी

3 days 3 hr agoApril 15, 2024 8:31 pm

MP BOARD 10th Result Kab Aayega?

MPBOARD की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 20 या 25 अप्रैल को आने की उम्मीद है।

3 days 3 hr agoApril 15, 2024 8:26 pm

पिछले साल एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हुआ था मई में

बीते वर्ष यानी 2023 में एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं का रियल्ट 15 मई को जारी किया गया था इस वर्ष 2024 में रिजल्ट अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह के बीच आने की उम्मीद है

Surya Tilak: राम नवमी पर राम लला को लगाया जाएगा सूर्य तिलक, जानिए कैसे ?

Ayodhya Me Ram Lala Ka Surya Tilak: इस साल की शुरुआत में अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन के साथ एक उल्लेखनीय बदलाव भी हुआ, इस साल से शुरू होने वाले प्रत्येक राम नवमी (Ram Navami) पर राम लला की मूर्ति को ‘सूर्य तिलक’ (Surya Tilak) से सजाने के लिए एक अनूठी वैज्ञानिक प्रणाली तैयार की गई।

Surya Tilak live: जानिए रामनवमी पर रामलला को कैसे लगेगा सूर्य तिलक – रामनवमी पर सूर्य तिलक का रहस्य!

राम नवमी, हिंदू कैलेंडर के पहले महीने के नौवें दिन मनाई जाती है, आमतौर पर मार्च-अप्रैल में आती है, जो भगवान राम की जयंती का प्रतीक है। इस वर्ष, राम नवमी 17 अप्रैल को मनाई जाती है।

प्रत्येक राम नवमी उत्सव में मंदिर परिसर के भीतर लेंस और दर्पणों के एक जटिल नेटवर्क की तैनाती देखी जाएगी। यह प्रणाली सूर्य की किरण को राम लला के माथे पर निर्देशित करती है, जिससे श्रद्धा और उत्सव के प्रतीक के रूप में प्रतिष्ठित ‘सूर्य तिलक’ बनता है।

कैसे होगा? राम लला का सूर्य तिलक

  • ‘सूर्य तिलक’ परियोजना प्रत्येक राम नवमी पर ठीक 12 बजे भगवान राम लला की मूर्ति के माथे को प्राकृतिक सूर्य के प्रकाश से रोशन करने का प्रयास करती है। यह संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण घटना “तीन से चार मिनट तक चल सकती है, संभावित रूप से लगभग छह मिनट तक बढ़ सकती है।”
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स बैंगलोर के सहयोग से ऑप्टिका द्वारा तैयार की गई इस परियोजना में सटीक लेंस और दर्पणों की विशेषता वाली एक अनूठी डिजाइन का उपयोग किया गया है। ये तत्व प्राकृतिक सूर्य के प्रकाश का दोहन करते हैं, और इस शुभ अवसर के दौरान इसे एक दिव्य प्रतीक में बदल देते हैं।
  • परियोजना के केंद्र में एक परिष्कृत चंद्र कैलेंडर गियर तंत्र है। प्रत्येक वर्ष राम नवमी दिवस के साथ तालमेल बिठाने के लिए विकसित किया गया यह तंत्र, पारंपरिक मान्यताओं को अत्याधुनिक तकनीक के साथ सहजता से एकीकृत करता है।
  • ऑप्टिकल पथ, पाइपिंग और टिप-झुकाव चरणों को स्प्रिंग्स के बिना संचालित करने के लिए सरलता से इंजीनियर किया गया है। यह डिज़ाइन दीर्घायु और परेशानी मुक्त रखरखाव सुनिश्चित करता है, जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए निर्बाध दिव्य चमक का वादा करता है।
  • इसके निर्माण और स्थापना में केवल “पंच दथु” का उपयोग करके प्रणाली को 100 वर्षों तक कायम रखा जा सकता है। इसका डिज़ाइन आवश्यकतानुसार आसान ऑप्टिक प्रतिस्थापन की अनुमति देता है, जिससे निरंतर संचालन और श्रद्धा सुनिश्चित होती है।

क्या इस साल ऐसा होगा?

अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला के लिए ‘सूर्य अभिषेक’ के हालिया परीक्षण के बाद, श्री राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट ने 17 अप्रैल को सूर्य की किरणों के सीधे देवता पर पड़ने की आगामी खगोलीय घटना पर विश्वास व्यक्त किया। रामनवमी.

केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई), रूड़की के विशेषज्ञ वर्तमान में ‘सूर्य अभिषेक’ कार्यक्रम के सुचारू निष्पादन को सुनिश्चित करने के लिए अयोध्या में तैनात हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, ”हमें उम्मीद है कि इस रामनवमी पर रामलला पर सूर्य की रोशनी पड़ने की खगोलीय घटना संभव हो सकेगी. प्रयास जारी हैं।”

सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती इस दिव्य घटना का सीधा प्रसारण करेगा और 17 अप्रैल को सभी राम मंदिर अनुष्ठानों का प्रसारण करेगा। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के वरिष्ठ नेता गोपाल राव ने कहा, “राम लला के ‘सूर्य अभिषेक’ के सफल परीक्षण के बाद 8 अप्रैल को। अब, भक्त रामनवमी पर इस खगोलीय घटना को देख सकेंगे।

‘सूर्य तिलक’ परियोजना में कौन शामिल था?

बेंगलुरु में भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान ने सूर्य के पथ के संबंध में तकनीकी सहायता प्रदान की, जबकि ऑप्टिका ने परियोजना पर सहयोग किया। केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई), रूड़की के निदेशक प्रदीप कुमार रामंचरला और देवदत्त घोष इस परियोजना की देखरेख कर रहे हैं।

मंदिर की नींव सीबीआरआई के मार्गदर्शन के आधार पर रखी गई थी, जिसमें संरचनात्मक अखंडता और दीर्घायु सुनिश्चित करने के लिए उनकी विशेषज्ञता का लाभ उठाया गया था।

23 अक्टूबर, 2022 को अयोध्या में दीपोत्सव समारोह के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रस्ट को सुझाव दिया कि राम मंदिर के गर्भगृह को ओडिशा के कोणार्क मंदिर के समान, राम नवमी पर मूर्ति पर सीधी धूप की अनुमति देने के लिए डिज़ाइन किया जाना चाहिए। .

MP के INDORE में बिगडेल बाप और बिगडेल औलाद की शर्मनाक हरकत! बाप-बेटे ने मासूम को बिना कपड़ों नचाया और बेल्ट से…

Indore Crime News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर से एक बार फिर हैवानियत और इंदौर को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. इंदौर में एक मकान मालिक (बाप) और मकान मलिक के बेटे ने शराब के नशे में अपनी नाबालिग किराएदार (नर्सिंग छात्रा) और उसके दोस्त के कपडे उतरवाकर नचाया और बेहरहमी से उनकी बेल्ट से पिटाई की है.

इंदौर के नंदानगर का मामला

यह पूरी घटना इंदौर (Indore) के नंदानगर (Nandanagar) क्षेत्र की है. मध्यप्रदेश के सीधी (Sidhi) जिले की नाबालिग (17 वर्षीय छात्रा) इंदौर में एक किराए के मकान में रह रही थी और यहीं से अपनी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर रही थी. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही छात्रा की पढ़ाई पूर्ण हो चुकी थी और वो अपने घर जाने की तैयारी कर रही थी ही.

मकान मालिक ने की जबरदस्ती

घटना शुक्रवार 29 मार्च की बताई जा रही है उस दिन छात्रा ने पीथमपुर में रहने वाले अपने दोस्त से बातचीत कर उसे बताया कि वो अपने घर जाने वाली है और रूम में चावल, अनाज बचा हुआ है जिसे वो आकर ले जाए उसके काम आ जाएगा.

शाम के करीब चार बजे के आसपास छात्रा का दोस्त पीथमपुर से नंदानगर (Nandanagar) आ गया था. रात को दोनों खाना खाकर बातचीत कर रहे थे. करीब 11 बजे मकान मालिक कपिल उनके रूम में आया और छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने लगा.

नाबालिग को निर्वस्त्र कर बेल्ट से मारा

मकान मालिक द्वारा जबरदस्ती छात्रा और उसके दोस्त के कपडे उतारे गए और मोबाइल पर फ़िल्मी गाने बजाकर साथ लेकर आई हुई बीयर पीते पीते छात्रा व युवक से निर्वस्त्र डांस करवाया. इतना ही नहीं बिगडेल बाप ने अपनी बिगडेल औलाद को भी बुलाया और बेल्ट से छात्रा और उसके दोस्त को बुरी तरह मारा.

बिगडेल बाप और बिगडेल औलाद पर मामला दर्ज

डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मकान मालिक के द्वारा छात्रा के कपड़े उतारने और उसके साथ छेड़छाड़ करने की हरकतें की गई हैं. उसके बेटे ने छात्रा और उसके मित्र के साथ मारपीट भी की है. मामले में परदेशीपुरा पुलिस नाबालिग छात्रा की शिकायत पर मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग बेटे को हिरासत में लिया गया है. दोनो आरोपियों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है.

MP CRIME: शादी नहीं करवाई तो कर दी पिता की हत्या, पिता की हत्या कर चोरी का किया हल्ला

MP CRIME NEWS: मध्य प्रदेश के नीमच में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी, क्योंकि पिता अपने बेटे को नशा करने के लिए पैसे नहीं न्देते थे और शादी नहीं करवा रहे थे। पुलिस के पूछताछ में कलयुगी बेटे ने अपने अपराध को कबूल कर लिया है, और वर्तमान में उसे जेल भेज दिया गया है।

Neemuch Crime News: बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से मारा

नीमच में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत का घाट उतार दिया। मृतक के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई शंभुलाल (मृतक) और भतीजा अर्जुन (आरोपी) अपने मकान में सो रहे थे. रात्री के करीब 12.30 बजे अर्जुन चिल्लाता हुआ पंचायत की तरफ भाग रहा था कि चोर आगए चोर आ गए और कहा कि चोर पंचायत तरफ भागे हैं.

अर्जुन की बात सुनते ही सब शंभुलाल के घर पर पहुंचे और जैसे ही घर में प्रवेश किया तो सभी की आँखें फटी की फटी रह गयी नजारा कुक ह ऐसा था कि शंभुलाल खून में लथपथ अपने बिस्तर पर नीचे पड़े हुए थे और मृत शरीर के पास कुल्हाड़ी भी पड़ी हुई थी. अंदर वाले कमरे में लोहे की पेटी से सामान बाहर निकला व बिखरा था. अज्ञात आरोपी ने शंभुलाल के सिर में कुल्हाड़ी मारी थी जिससे उनके सिर से खून निकल रहा था. 

आरोपी बेटा को जेल भेजा गया

नीमच के एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।