MP Elections 2023: गृह मंत्री अमित शाह ने राजधानी भोपाल में प्रदेश सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए, कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। गृह मंत्री शाह के आरोपों पर कमलनाथ ने पलटवार किया।
Amit Shah भोपाल दौरा: रिपोर्ट कार्ड के साथ कांग्रेस पर हमला
भाजपा के केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार (20 अगस्त) को भोपाल में बीजेपी सरकार के 20 साल (2003-2023) का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री शाह ने 32 पेज की बुकलेट में समाहित रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।
श्रीमान बंटाधार: Amit Shah का तंज कांग्रेस के नेताओं के लिए
अमित शाह ने 2003 के पहले दिग्विजय सिंह सरकार का जिक्र करते हुए उन्हें ‘श्रीमान बंटाधार’ के नाम से संबोधित किया। इधर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी गृह मंत्री शाह के आरोपों पर पलटवार किया।
जनता के सवाल: कांग्रेस के 20 साल का हिसाब
गृह मंत्री शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मेहनती कहते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हमने 20 साल में बीमारु राज्य को देश के विकसित राज्य में पहुंचाने का प्रयास किया है। शाह ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत हो तो वे 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आएं।
दिग्विजय-कमलनाथ से गृह मंत्री Amit Shah के सवाल
शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के खिलाफ तंज कसते हुए पूछा कि मध्य प्रदेश का काफिला क्यों लुटा? इसका जवाब दीजिए। यह कांग्रेस के समय में लुटा।
‘शिवराज, उमा बाबूलाल गौर ने बीमारु प्रदेश से दिलाई मुक्ति’
गृह मंत्री Amit Shah ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री उमा भारती, पूर्व मंत्री स्व. बाबूलाल गौर को श्रेय देते हुए कहा कि, ‘2003 में श्रीमान बंटाधार की सरकार को हटाकर मध्य प्रदेश की जनता ने ऐतिहासिक निर्णय लिया। उमा भारती के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी, इसके बाद उमा भारती, बाबूलाल जी और शिवराज सिंह के नेतृत्व में बीमारु शब्द से प्रदेश को मुक्ति दिलाई’
कमलनाथ का Tweet: जनता चाहती है असली करतूतों का हिसाब
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर गृहमंत्री Amit Shah के आरोपों पर पलटवा किया है। उन्होंने बीजेपी गृह मंत्री शाह पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘सुना है, आज भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में किये गए कामों का हिसाब देने वाली है, लेकिन जनता चाहती है कि झूठे कामों का हिसाब देने के बजाए असली करतूतों का हिसाब दिया जाए।’
MP Elections 2023
गृह मंत्री Amit Shah के भोपाल दौरे में कांग्रेस के नेताओं के प्रति ताक़तवर ट्वीट्स और तंज ने दिखाया कि आने वाले मध्य प्रदेश चुनाव बहुत ही रोमांचकारी हो सकते हैं। यह दौरा भाजपा और कांग्रेस के बीच मुद्दों की गहरी उच्छालने वाली संघर्ष में एक महत्वपूर्ण कदम है।