Chhindwara News: 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन 1 से 5 अप्रैल तक छिंदवाडा में

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

108 Kundeey Mahayagy

Chhindwara News: अखिल विश्व गायत्री परिवार (Akhil Vishwa Gayatri Pariwar) शांतिकुंज हरिद्वार (Shanti Kunj Haridwar) के मार्गदर्शन में विराट 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह 1 से 5 अप्रैल के बीच मध्यप्रदेश के छिंदवाडा में भव्य रूप से संपन्न होने जा रहा है।

इस हेतु तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही है, गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी अरुण पराड़कर ने बताया कि महायज्ञ के प्रचार प्रसार हेतु 5 रथ बनाए गए हैं।

गायत्री परिवार द्वारा आयोजित किए जाने वाले महायज्ञ के प्रचार-प्रसार के लिए बनाए गए रथ पूरे जिले में सघन जनसंपर्क कर घर-घर निमंत्रण दे रहे हैं। महायज्ञ के निमंत्रण के साथ बच्चों के 16 संस्कारों के लिये पालकों को प्रेरित कर पंजीयन कराया जा रहा है।

सभी संस्कार निशुल्क होंगे। मीडिया प्रभारी पराडकर ने बताया कि क्षेत्र में कार्यक्रम के प्रति अत्यधिक उत्साह दिखाई दे रहा है। यज्ञशाला, भोजन शाला का निर्माण प्रारम्भ हो गया है। लाखों लोगों के लिये भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इस कार्यक्रम में 1लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशा की जा रही है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment