महत्वपूर्ण जानकारी : मध्यप्रदेश में अब पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड के लिये भी होगा ये नंबर, सेव कर लें

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

mp fire brigade news number news

SEONI NEWSसिवनी | अब पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के लिये भी डायल-100, मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) की डायल100 सेवा के माध्यम से अब पुलिस सहायता (Police Help) के अलावा फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की सेवाएं भी उसी तर्ज पर उपलब्ध हो सकेंगी। डायल100 सेवा में प्राप्त होने वाली सूचनाओं को अग्निशमन विभाग से एकीकृत किया जा रहा है।

प्रदेश भर में तैनात फायर ब्रिगेड्स में लगे एंड्रॉयड मोबाइल डाटा टर्मिनल डिवाइस स्थापित की जा रही हैं, जिससे आग लगने की सूचना तत्काल संबंधित फायर ब्रिगेड वाहन को भेज दी जायेगी। इससे आवश्यकता के अनुसार एक से अधिक फायर ब्रिगेड वाहन भी घटना स्थल पर भेजे जा सकेंगे।

एमडीटी डिवाइस में मौजूद जीपीएस के माध्यम से फायर ब्रिगेड को घटना स्थल तक पहुँचने में आसानी होगी और कंट्रोल रूम को सतत रूप से उसकी लोकेशन मिलती रहेगी।एमडीटी डिवाइस को संचालित करने के लिये प्रदेश भर के प्रत्येक फायर ब्रिगेड वाहन पर तैनात फायरमेन – चालक को पुलिस दूरसंचार मुख्यालय, भोपाल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment