Janta Curfew पर महिला कांग्रेस नेता का विवादित पोस्ट

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

ग्वालियर: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में अलर्ट जारी किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है. पीएम मोदी ने भी रविवार को जनता कर्फ्यू में सहयोग की अपील की है. पीएम की इस अपील पर इंटक कांग्रेस महिला की प्रदेश अध्यक्ष शांति कुशवाहा ने विवादित पोस्ट किया है.

कांग्रेस नेता का विवादित पोस्ट
कांग्रेस नेता शांति कुशवाहा ने अपने फेसबुक पोस्ट में प्रधानमंत्री की जनता कर्फ्यू की अपील को अनपढ़ों की अपील बताया है. उन्होंने लिखा कि ऐसा कौन सा वायरस है जो केवल रविवार को ही फैलेगा अनपढ़ों से पाला पड़ा है तो झेलना तो पड़ेगा.

PM ने जनता से की सहयोग की अपील
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वे कोरोना वायरस को लेकर सही सूचनाएं ही शेयर करें और गलत तरीके से खौफ एकदम ने फैलाएं. लोगों को सही सूचना देने के लिए भारत सरकार ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. पीएम ने कहा कि इस नंबर के जरिए लोग सही और भारत सरकार द्वारा प्रमाणित जानकारी हासिल कर सकेंगे.

22 मार्च को लगेगा जनता कर्फ्यू
प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न खतरे को विश्वयुद्ध से भी खतरनाक बताया था और प्रत्येक देशवासी के सजग रहने की जरूरत पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि आज पूरा विश्व संकट के गंभीर दौर से गुजर रहा है. आपने हमें कभी निराश नहीं किया. आज फिर मैं सभी देशवासियों से कुछ मांगने आया हूं.पीएम ने कहा था कि 22 मार्च को देशभर में जनता कर्फ्यू लगेगा.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment