UPSC Recruitment 2020 : संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2020

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

UPSC Recruitment 2020 : संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2020

UPSC Recruitment 2020 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने  सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा (Civil Services and Indian Forest Service Examinations ), इत्यादि के पद पर UPSC Notification 2020 के पदों पर भर्ती निकली गयी है | इस भर्ती के लिए योग्य केंडिडेट ही 03 मार्च 2020 के पहले Online आवेदन कर सकते है | तथा आप सभी को यह भी जानकारी दी जाती है, की इस UPSC Vacancy 2020 भर्ती के लिए Online Exam संबंधित समस्त जानकारी निचे दिए गए, नोटिफिकेशन में ध्यान के पड़ लें | जानकारी प्राप्त होने के बाद ही आवेदन करें | क्योंकि हम जानते है, कि एक छोटी सी गलती आगे आपके लिए बहुत बड़ी परेशानी बन सकती है ! संघ लोक सेवा आयोग से सम्बन्धित सभी जानकारी इस पोस्ट में बताया गयी है, कृपया ध्यान से पड़े एवं आवश्क दस्तावेजो की तैयारी करें, ताकि ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई करते समय कोई समस्या न हो | संघ लोक सेवा आयोग 2020 के परीक्षा के लिए आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं |

UPSC Recruitment 2020 : संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2020

UPSC Recruitment 2020 : संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2020 संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन (UPSC Recruitment 2020) जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 3 मार्च, 2020 तक सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए upsc.gov.in तथा upsconline.nic.in आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन किया जा सकता है। इस बार संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक सेवा परीक्षा का आयोजन 31 मई को किया जाएगा। UPSC Notification 2020 जारी हो चुका है अब आप नीचे दी हुई लिंक के माध्यम से UPSC 2020 के लिए आवेदन कर सकते है

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने का प्रस्ताव है, तथा इस भर्ती योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है | इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता (Education Qualifications), पात्रता मापदंड (eligibility criteria), आवेदन करने की अंतिम तिथि (Application End Date), आवेदन मोड (Mode Of Application), नौकरी का प्रकार (Job Type) आयु सीमा (Age Limits) नौकरी का स्थान (Job Location), वेतन (Salary) सम्बंधित अधिक जानकारी जरूर जान लें | आवेदन करने से पहले निचे दिए गए परीक्षा संबंधित नियम एवं विवरण जरूर पढ़ लें

– भर्ती से संबंधित जानकारियाँ –

शैक्षिक योग्यता (Education Qualifications) – संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र की सीमा में कुछ छूट दी गयी है। इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कृपया अधिकारिक वेबसाइट देखे !

पद का नाम (Post Of Name) – सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा (Civil Services and Indian Forest Service Examinations )

आवेदन शुरू करने की तारीख (Application Start Date)  12 फरवरी 2020

आवेदन करने की अंतिम तिथि (Application End Date) –  03 मार्च 2020

आवेदन मोड (Mode Of Application) – ऑनलाइन (Online)

नौकरी का प्रकार (Job Type)  सरकारी नौकरी (Latast Govt Job)

आयु सीमा (Age Limits) – इस रोजगार भर्ती में उम्मीदवार की आयु 21 से 32 वर्ष के बिच होनी चाहिए । कृपया आयु में छूट के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें ।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) – इस सरकारी भर्ती में केंडिडेट को परीक्षा, Interview में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जायेगा !

नौकरी का स्थान (Job Location) –पूरा भारत (New Govt Job)

वेतन (Salary) – इस UPSC Recruitment 2020 (संघ लोक सेवा आयोग ) के आदेश अनुसार ही चयन आवेदक को प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी !

UPSC Online (संघ लोक सेवा आयोग ) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें (How To Apply) – इस पात्रता प्राप्त परीक्षा में इच्छुक उम्मीदवार Bharti Online 2020 Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं । कृपया संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2020 भोपाल के अधिक Exam Pattern एवं विवरण परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें ।

Examination
परीक्षा
Civil Services (Preliminary) Examination
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा
Year
वर्ष
2020
Notice Number
नोटिस संख्या
 05/2020-CSP
06/2020-IFS
Notice Date
नोटिस की तिथि
12-02-2020
Closing Date
अन्तिम तिथि
03-03-2020
till 1800 hrs / 1800 बजे तक
Part-I Registration
भाग- I पंजीकरण
Click Here
Part-II Registration
भाग- II पंजीकरण
Click Here
Join Whatsapp Group For UpdatsClick Here

आवेदकों को ध्यान देना चाहिए कि चेन्नई, दिसपुर, कोलकाता और नागपुर को छोड़कर प्रत्येक केंद्र में आवंटित उम्मीदवारों की संख्या सीमित होगी । केन्द्रों का आवंटन ‘पहले आवेदन -पहले आवंटन’ के आधार पर किया जाएगा, और केंद्र की निर्धारित सीटें भर जाने पर इसे रोक दिया जाएगा । आवेदकों को इस प्रकार सलाह दी जाती है, कि वे जल्दी आवेदन करे जिससे वे अपनी पसंद का केंद्र ले सके ।

विशेष टिप्पणी : उक्त प्रावधान के होते हुए भी स्थिति के अनुसार, आयोग अपने विवेक पर केन्द्रों को बदलने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment