MPTET : शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 के लिए बदले गए नियम, अब रहेगी नेगेटिव मार्किंग; जानिए क्या है वो 4 नए नियम @mppeb Rojgar Samachar MP

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

mptet negative marking

MPTET VARG 1 EXAM Negative Marking Rule : MPTET (Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test) के लिए मध्यप्रदेश चयन मंडल द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 (MP-HSTET अथवा MPTET VARG-1) के लिए नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है। MP-HSTET अथवा MPTET VARG-1 की रूलबुक (Rule Book) भी जारी हुई है जिसमे चार ऐसी बातें हैं जो आवेदक को अभी जान लेनी चाहिए.

MPTET VARG-1 में रहेगी नेगेटिव मार्किंग

MPTET VARG 1 में नया नियम 1. मध्य प्रदेश हायर सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MP-HSTET) 2023 में नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) रहेगी। मध्यप्रदेश में लिए जाने वाले एग्जाम में यह पहली बार हो रहा है कि किसी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) भी हो.

MP में BEd के बाद TET भी नियमित कोर्स परीक्षा

नया नियम: 2. MPPEB द्वारा जारी रूल बुक के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) की वैलिडिटी लाइफटाइम (MPTET Validity Lifetime) कर दी है। यह परीक्षार्थियों के लिए बेहद ही अच्छी खबर है, अब परीक्षार्थी सिर्फ एक बार पात्रता (MPTET) हासिल करने के बाद नौकरी मिलनी ही चाहिए किन्तु इसमें भी एक नया नियम जुदा हुआ है जिसके अनुसार, पात्रता परीक्षा (MPTET EXAM) पास करने के बाद भर्ती परीक्षा भी पास करनी पड़ेगी। इसका सीधा सा मतलब यही होगी कि मध्यप्रदेश में शिक्षक बनने के लिए BEd या Deled के बाद MPTET भी एक नियमित कोर्स जैसी परीक्षा हो गई है। 

MPTET: Rules changed for Teacher Eligibility Test-2023, now there will be negative marking; Know what are those 4 new rules @mppeb Rojgar Samachar MP

अपने सब्जेक्ट का टॉपर होना जरूरी

नया नियम 3. MPTET परीक्षा और भर्ती में सबसे बड़ा और नया परिवर्तन यही है कि पेपर के पैटर्न में, 150 अंकों के पेपर में आपके विषय (जो आपका सब्जेक्ट रहेगा उसके) के सवालों के जवाब ज्यादा देने होंगे, आपके विषय का हिस्सा 120 अंकों का रहेगा उसके अलावा बाकी प्रशन केवल 30 अंकों का रहेगा।

अब डिग्री के साथ सर्टिफिकेट कोर्स का रूप!

नया नियम 4. मास्टर्स डिग्री या BEd डिग्री के फाइनल ईयर में अध्ययनरत अभ्यर्थी पात्रता परीक्षा देने के लिए पात्र हैं। यानी BEd के साथ MPTET कोर्स की परीक्षा भी दे सकते हैं।

MPTET : अभी सिर्फ MPTET की घोषणा हुई है, भर्ती परीक्षा होगी अलग से

फ़िलहाल परीक्षार्थियों को लग रहा है कि MPTET की परीक्षा पास करते ही आप तेचेर बन जायेंगे पर ऐसा नहीं है, अभी MPPEB द्वारा सिर्फ शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) की घोषणा की गई है, यह भर्ती परीक्षा नहीं है और ना ही इसकी घोषणा नहीं की गई है।

इस मामले में प्रदेश सरकार इस बात के लिए बाध्य नहीं है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा के तत्काल बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जैसा कि ऊपर बताया गया है, नियमित कोर्स की परीक्षा की तरह अब हर साल MPTET का आयोजन भी किया जाएगा। क्योंकि इस परीक्षा का भर्ती से कोई संबंध नहीं है। 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment