MPPEB Recruitment 2020: स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट अन्य पदों पर बम्पर भर्तियाँ

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

mppeb recruitment 2020 lab vacancy

MPPEB Recruitment 2020 : मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट सहित अन्य के 2150 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। 29 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा। पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। Click Here For Download notification

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधारी पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की आयोजित की जाएगी। सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग -अलग तय की गई है।

आयु सीमा
18 वर्ष से 40 वर्ष। मध्यप्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग वर्ग व सभी महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी।

आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग – 500 रुपये
मध्यप्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग वर्ग के लिए – 250 रुपये
पोर्टल शुल्क 60 रुपये देना होगा। सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20 रुपये देय होगा।

रिक्तियों का विवरण
स्टाफ नर्स – 525 स्टाफ नर्स पुरुष – 222 ईसीजी टेक्नीशियन – 05 रेडियोलॉजी टेक्नीशियन – 233 लैब अटेंडेंट – 155 ई असिस्टेंट – 67 स्पीच थेरेपिस्ट – 06 फिजियोथेरेपिस्ट – 06 रेडियो थेरेपी टेक्नीशियन – 48 लैब टेक्नीशियन – 347 ओटी टेक्नीशियन – 20 टेक्निकल असिस्टेंट – 38 ओक्यूपेशनल थेरेपिस्ट – 06 ऑर्थो टेक्निशियन – 01 ओटी असिस्टेंट – 01 ओटी अटेंडेंट – 16 रिसेप्शनिस्ट – 04 डायलेसिस टेक्निशियन – 04 प्रोसथेटिक एंड ऑर्थोटिक टेक्निशियन – 06 फॉर्मासिस्ट ग्रेड II – 67 डार्क रूम असिस्टेंट – 14 एनेस्थेसिया टेक्निशियन – 02 कार्डियो थोरेसिक टेक्निशियन – 02 डेंटल हेमनिस्ट – 03 डेंटल मैकेनिक – 03 डेंटल टेक्निशियन – 12 ड्रेसर – 03 ड्रेसर II – 47 टीबी एंड चेस्ट डायसिस हेल्थ विजिटर – 06 असिस्टेंट एनिमल मेडिकल एरिया ऑफिसर – 215 नर्सिंग सिस्टर – 06 डायसेक्शन हाल – 12 मिडवाइफ (एएनएम) – 03 लेबोरेट्री असिस्टेंट – 01 फार्मासिस्ट ग्रेड I – 02

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.