Saturday, April 20, 2024
Homeजॉब्सMP PPT Counseling 2020: पॉलिटेक्निक कॉलेज में Admission काउंसलिंग 5 अक्टूबर से

MP PPT Counseling 2020: पॉलिटेक्निक कॉलेज में Admission काउंसलिंग 5 अक्टूबर से

MP PPT Counseling 2020: पॉलिटेक्निक कॉलेज में Admission काउंसलिंग 5 अक्टूबर से : मध्य प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों (MP PPT Counseling 2020) में पहली बार वर्तमान सत्र 2020-21 में कक्षा 10वीं की प्रावीण्य सूची के आधार पर प्रवेश दिए जाने की तैयारियां चल रही हैं, जबकि हर साल पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्री- पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) के जरिये प्रवेश दिए जाते थे। तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भेज दिया है।

MP PPT Counseling 2020

पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग 5 अक्टूबर से ऑनलाइन काउंसलिंग (MP PPT Counseling 2020) शुरू करेगा। पीपीटी परीक्षा न होने के कारण तकनीकी शिक्षा विभाग दसवीं की मेरिट के आधार पर काउंसलिंग शुरू करेगा। प्रदेश में संचालित 137 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में करीब 28 हजार सीटें मौजूद हैं। पीईबी ने पीपीटी में करीब 21 हजार आवेदन लिए हैं। अब पीपीटी निरस्त होने से सभी विद्यार्थियों की फीस वापस करना होगी। वहीं, प्रदेश के 166 एमबीए कॉलेज की बीस हजार 300 सीटों पर प्रवेश देने के लिए अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

MP PPT EXAM इस साल नहीं हुए, होंगे डायरेक्ट एडमिशन

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के मिसमैनेजमेंट के कारण इस साल प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट का आयोजन नहीं होगा। Directorate of Technical Education, Madhya Pradesh ने डिसीजन लिया है कि इस साल 10th मेरिट के बेस पर डायरेक्ट एडमिशन दिए जाएंगे ताकि समय रहते शिक्षा सत्र का संचालन किया जा सके। डायरेक्टरेट ने इसका प्रपोजल शासन को भेज दिया है। उप चुनाव की आचार संहिता इस प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करेगी।

10th मेरिट के बेस पर एडमिशन की तैयारियां शुरू

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) को पीपीटी अप्रैल में करानी थी, लेकिन MPPEB के अधिकारियों ने COVID-19 के नाम पर सभी परीक्षाओं को कई बार स्थगित किया। जबकि विभिन्न बोर्ड द्वारा दूसरी कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन किया जाता रहा। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन समाचार लिखे जाने तक पीपीटी एग्जाम की नई तारीख घोषित नहीं कर पाए थे। यदि वह अक्टूबर में परीक्षा कार्यक्रम घोषित करते भी हैं तब भी नवंबर से पहले रिजल्ट घोषित नहीं कर पाएंगे। इसलिए तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने डायरेक्ट एडमिशन का विकल्प चुन लिया है।

स्टूडेंट्स के आवेदन शुल्क का क्या होगा

पीईबी ने पीपीटी में विद्यार्थियों को शामिल करने के लिए दो बार फार्म जमा करने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की थी। इसमें पीईबी को करीब 21 हजार आवेदन मिले थे। अब PPT निरस्त होने के कारण PEB को सभी विद्यार्थियों का आवेदन शुल्क वापस करना होगा। यह आवेदन शुल्क विद्यार्थियों को उनके उसी खाते में भेजा जाएगा, जिससे उन्होंने आवेदन के लिए राशि जमा की थी। गौरतलब है कि प्रदेश में 137 पॉलिटेक्निक संस्थाएं संचालित हो रही हैं। इसमें करीब 28 हजार सीटें हैं।

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

Latest News