Friday, April 19, 2024
Homeजॉब्सAgniveer Bharti Rally: जबलपुर में इन 14 जिलों के लिए अग्निवीर...

Agniveer Bharti Rally: जबलपुर में इन 14 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Agniveer Bharti Rally: For these 14 districts in Jabalpur, Agniveer Recruitment Rally organized, online registration

Agniveer Bharti Rally In Jabalpur: अग्निपथ भर्ती योजना 2022 के तहत मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जबलपुर द्वारा 15 सितंबर 2022 से 25 सितंबर 2022 तक किया जाएगा ।

जबलपुर में मध्यप्रदेश के 14 जिलों अनूपपुर, बालाघाट, डीडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर रीवा सतना सिवनी शहडोल, सिघी, सिंगरौली और उमरिया के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी), अग्निवीर ट्रेडसमैन (दसवीं पास) तथा अग्निवीर ट्रेडसमैन (आठवीं पास) की सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।

भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जबलपुर के भर्ती अधिकारी द्वारा बताया गया कि अग्निवीर भर्ती योजना का ऑनलाइन पंजीकरण 05 जुलाई 2022 को 00:01 बजे से 03 अगस्त 2022 शाम 05:00 बजे तक खुला रहेगा 22 अगस्त 2022 से 27 अगस्त 2022 तक अग्निवीर भर्ती योजना में पंजीयन करवाने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे (भर्ती रैली का स्थान भी एडमिट कार्ड से सूचित किया जाएगा)।

इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपना पंजीकरण करा सकते है।

1 जुलाई से ही शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया
बता दें कि तीनों सेनाओं  में भर्ती प्रक्रिया जारी है. थलसेना में भर्ती प्रक्रिया जहां 1 जुलाई से शुरू हो गई. वहीं वायुसेना में इससे पहले 24 जून जबकि नौसेना में 25 जून से शुरू हो गई. इस भर्ती में 17 साल से 21 साल तक के उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे. हालांकि, इस साल के लिए आयु सीमा बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है. यह भर्ती चार सालों के लिए होगी. इसके बाद परफॉर्मेंस के आधार पर 25 फीसदी कर्मियों को वापस से रेगुलर कैडर के लिए नामांकित किया जाएगा.

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News