Mirzapur 2: Twitter पर मिर्जापुर 2 का बायकॉट, वजह अली फजल और फरहान अख्तर का CAA के खिलाफ लिखे पोस्ट और विरोध

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Mirzapur 2 farhan akhtar ali fazal

मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर 2 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर लॉन्च होने के बाद जहां कई लोग इसकी तारीफें कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसका वहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. इसका बायकॉट करने की वजह इसके लीड एक्टर अली फजल और को- प्रोड्यूसर फरहान अख्तर हैं. ट्विटर पर लोग अली फजल की पिछली पोस्ट को लेकर नाराज हैं. दिसंबर 2019 में उन्होंने सीएए और एनआरसी का विरोध किया था.

यूजर्स ने ट्विटर पर अली फजल के किरदार गुड्डू के डायलॉग का सहारा लिया है. कई यूजर्स ने लिखा,”शुरू मजबूरी में किए थे, अब मजा आ रहा है!” वहीं, फरहान अख्तर का विरोध सीएए विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने की वजह से किया जा रहा है.

फ्री में भी नहीं देखेंग मिर्जापुर 2

वहीं एक यूजर ने मिर्जापुर का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,”देश के प्रति वफादार लोगों की वेब सीरीज या फिल्मों को अब नहीं देखना.” इसके साथ ही बायकॉट मिर्जापुर 2 हैशटैग के साथ लिखा है. अन्य यूजर ने लिखा,”मैं मिर्जापुर को फ्री में भी नहीं देखूंगा.”

https://twitter.com/Anita87516862/status/1313665502581907456
https://twitter.com/mahipal_singh1/status/1313656362493042690
https://twitter.com/ContactRiki/status/1313668268771737600

नए किरदार हुए शामिल
ट्रेलर में अली फजल एकदम अलग किरदार में दिखाई दे रहें हैं. कालीन भैया के साथ-साथ मुन्ना त्रिपाठी मिर्जापुर राज करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें विजय वर्मा सहित कई नए किरदार गढ़े गए हैं. वहीं पहली सीरिज में कालीन भैया ने जिस आईपीएस को डर दिखाया था, उसका सस्पेंस भी खुल जाता है. उसके लिए आपको ये ट्रेलर देखना होगा.

शानदार डायलॉग
वहीं, बदले की इस कहानी में श्वेता त्रिपाठी अली फजल का साथ देती हुईं नजर आ रही हैं. श्वेता भी गन के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं. ट्रेलर में ‘अब हमको बदला लेना हैं, और मिर्जापुर भी’, ‘स्वीटी का उधार है हम पर, चुकाना है’ और ‘आप चाहते थे कि आपकी बेटी मिर्जापुर पर राज करे, बड़ी ना सही छोटी बेटी राज करेगी’ जैसे कई बेहतरीन डायलॉग हैं.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Exit mobile version