लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के एक ही दिन में रिकॉर्ड बनाने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने टेस्ट कराने की दर में भी रिकॉर्ड कमी की है। प्रदेश में अब कोरोना वायरस का आरटी पीसीआर टेस्ट सिर्फ सात सौ रुपये में होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुजरात, दिल्ली व राजस्थान से भी कम कीमत में कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुजरात तथा दिल्ली सरकार के बाद कोरोना टेस्ट के दर में भारी कमी कर दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राइवेट अस्पताल या प्राइवेट टेस्टिंग लैब के लिए कोरोना की नई टेस्टिंग दरें लागू की हैं। नई दरों के तहत 700 रुपये में कोरोना का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा सकेगा। इस दौरान अगर कोई भी घर से सैंपल कलेक्शन कराना है तो उसको 900 रुपये का भुगतान करना होगा।
कोरोना वायरस के संक्रमण के एक बार फिर गति पकडऩे पर सीएम योगी आदित्यनाथ के इस कदम तो सभी लोग बेहद जरूरी बता रहे हैं। इससे पहले दिल्ली और गुजरात सरकार ने प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट कराने की दरों को घटाने का ऐलान किया था। गुजरात सरकार ने मंगलवार को कोरोना के आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत प्राइवेट लैब में 1200 रुपये के बजाय 800 रुपये तय की थी। होम सैंपलिंग की दर वहां 1100 रुपये है। इससे पहले वहां 1500 रुपये में टेस्ट होता था। दिल्ली में अब 800 रुपये में ही आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा। पहले यहां पर टेस्ट 2400 में हो रहा था।