नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन जब ‘बिग बॉस 14’ में आई थीं तब दर्शकों को उनकी एक अलग पर्सनैलिटी देखने को मिली थी। लेकिन जब उनके दोस्त अली गोनी ने ‘बिग बॉस’ हाउस में एंट्री ली उसके बाद जैस्मिन की पर्सनैलिटी में दर्शकों ने काफी बदलाव देखा। शुरुआती एपिसोड में क्यूट दिखने वाली जैस्मिन, अली के आने के बाद से काफी अग्रेसिव नज़र आ रही हैं। घर में लगातार उनका किसी न किसी से झगड़ा हो रहा है।
पिछले हफ्ते जैस्मिन और रूबीना की लड़ाई काफी सुर्खियों में रही। अब पिछले दो दिन से जैस्मिन, एजाज़ ख़ान से भिड़ती दिख रही हैं। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जैस्मिन और एजाज़ का जोरदार झगड़ा होता दिख रहा है। यहां तक की दोनों एक दूसरे कैरेक्टर पर कीचड़ उछालते नज़र आ रहा हैं।
वीडियो में दिख रहा है शार्क टास्क के दौरान, जैस्मिन, एजाज़ से कहती हैं, ‘आपने दिखाए ना पूरे शो में अपने दुख’ इसके बाद एजाज़, जैस्मिन के इस कमेंट के लिए उनकी निंदा करते हैं। अब आज के एपिसोड में दोनों के बीच फिर से बहस होती दिखेगी। जैस्मिन, एजाज़ को फेक इंसान कहती हैं तो पटलकर एजाज़ भी उन्हें ‘भाड़े की सोच’ वाली लड़की कहते हैं। इसके बाद जैस्मिन, एजाज़ से कहती हैं कि उनका ‘कैरेक्टर भाड़े का है’।
रूबीना के खिलाफ हुए सारे घरवाले :
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें पूरा घर रूबीना दिलैक से खिलाफ नज़र आ रहा है यहां तक के उनके पति अभिनव शुक्ला भी। वीडियो में दिख रहा है कि रूबीना कहती हैं कि अब कम लोग रह गए हैं और फाइनल में चार दिन बचे हैं तो सब अपना-अपना काम करें।रूबीना की इस बात का सारे घरवाले विरोध करते हैं कि ऐसा हुआ तो लड़ाई झगड़े बढ़ जाएंगे। सबका काम मिक्स हो जाएगा। इस बात पर सभी रूबीना के साथ बहस करते दिख रहे हैं।