Saturday, April 20, 2024
Home Blog

सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 09 कर्मचारियों को किया ससपेंड

सिवनी: सिवनी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर कुल 09 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

सिवनी कलेक्टर ने इन 09 कर्मचारियों को किया ससपेंड

विधानसभा क्षेत्र सिवनी- 115 में पी-3 के रूप में पदस्थ किए गए सहायक अध्यापक, शासकीय हाई स्कूल बरोदामाल श्री सुमतलाल मरावी, पी-2 के रूप में पदस्थ किए गए प्राथमिक शिक्षक बंजरटोला, श्री सुखदेव पंद्रे, पी-1 के रूप में पदस्थ किए गए सहायक शिक्षक, कल्याणपुर बरघाट, श्री प्रतापसिंह वट्टी तथा पी-3 के रूप में पदस्थ किए गए थे.

इनके साथ ही शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सहायक अध्यापक गोरखपुर श्री कुंवरलाल मर्सकोले, विधानसभा बरघाट में पी. ओ. के रूप में पदस्थ किए गए माध्यमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला सुकवाह विपिन परते तथा के रूप में पदस्थ किए गए भृत्य ब्रजलाल मसराम के 18 अप्रैल को सामग्री वितरण स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

इसके वाहन प्रभारी के रूप में पदस्थ किए गए सचिव साल्हेपानी श्री मुन्नालाल यादव तथा सामग्री वितरण कार्यों में संलग्न किए गए नगरपालिका परिसर सिवनी भृत्य श्री मंगलसिंह तथा कृषि विपणन बोर्ड सिवनी के भृत्य रैकसिंह बघेल को बिना पूर्व अनुमति अनुपस्थित पाए जाने से निर्वाचन कार्य प्रभावित होना मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

सिवनी: शादी से लौटते समय दर्दनाक सड़क हादसा, डूंडासिवनी निवासी जंघेला दंपत्ति की मौत

सिवनी: सिवनी ज़िला मुख्यालय के डूंडासिवनी कबीर वार्ड निवासी जंघेला दंपति गुरुवार को बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत राहीवाडा लॉन में आयोजित एक शादी समारोह से लौटते समय बस की टक्कर से मौत हो गई।

शुक्रवार को जिला अस्पताल सिवनी के पोस्टमार्टम कक्ष में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भजनलाल जंघेला अपनी पत्नी शांति बाई जंघेला के साथ एक बाइक में सवार होकर डूंडासिवनी कबीर वार्ड से शादी समारोह के लिए निकले।

बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत राहीवाडा लॉन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद सिवनी वापस लौटते समय राहीवाडा के पास सिवनी से जबलपुर दिशा की ओर जा रही बस की टक्कर से दोनों का निधन हो गया।

भजनलाल की तीन बेटी व दो बेटे हैं। सड़क दुर्घटना में माता-पिता की मृत्यु के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

छिंदवाड़ा में वोटिंग के दौरान BJP और CONGRESS कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

छिंदवाडा: छिंदवाड़ा नगर में वोटिंग के दौरान एक बड़ा विवाद हुआ है, जिसमें वार्ड 25 के पोलिंग बूथ क्रमांक 278 में कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई।

घटना का विवरण

दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा हुआ जिसमें कुर्सियां और डंडे चलने लगे। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंडाल में मारपीट की, कुर्सियां तोड़ी और वोटर लिस्ट को फाड़ दिया। पुलिस की तत्परता से विवाद को शांत किया गया, लेकिन वार्ड 25 के पोलिंग बूथ में वोटिंग के माहौल में बदलाव आ गया।

इस घटना के बाद पुलिस ने सख्ती से कदम उठाए हैं और झगडा शांत करवाया है। समाज को इस तरह के हिंसक वार्तालाप से दूर रहने की सही शिक्षा दी जा रही है।

सिवनी: दुल्हन तो जाएगी दूल्हे राजा के साथ, पत्नि और बारातियों के साथ वोट डालने पहुंचे दूल्हे राजा लवकेश त्रिवेदी

सिवनी: मतदान के महत्वपूर्ण दिन में आम जनता में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। सिवनी जिले के बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान की शुरुआत हुई। इस दिन कुछ मतदान केंद्रों पर 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को विवाह की तिथियों के कारण दुल्हा-दुल्हन बारातियों के साथ मतदान करने उत्साह से पहुँचे।

युवा की सक्रियता

युवा लवकेश त्रिवेदी की पत्नी ने पहले मतदान करने का संकल्प लिया और बताया कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह मतदान करें। उन्होंने कहा कि देश के प्रगति में हर काम से मतदान का महत्वपूर्ण योगदान है।

सामाजिक संदेश

सिवनी नगर के उत्साही युवा लवकेश त्रिवेदी और उनकी पत्नी ने मतदान के दिन दाम्पत्य सूत्र में बंधे होकर मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने आम जनता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया।

सिवनी बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में 03 बजे तक हुआ 63.69 प्रतिशत मतदान – Seoni Balaghat Election Update

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो चुकी है। इस अहम मतदान के चरण में मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तंजीम और सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में, जो कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है, मतदान की प्रक्रिया को पुलिस और सुरक्षा बलों के कड़े पहरों के बीच संपन्न किया जा रहा है। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान की शांतिपूर्ण और सुरक्षित प्रक्रिया को संचालित करने के लिए सरकार ने हर संभव प्रयास किया है।

मतदान की अध्ययन की जानकारी

अब तक की जानकारी के अनुसार, बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में अपराह्न 3:00 बजे तक लगभग 63.69 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसके अलावा, विधानसभा वार मतदान का प्रतिशत कटंगी विधनसभा में 62.11 प्रतिशत, परसवाड़ा में 69.82 प्रतिशत, बरघाट में 63.49 प्रतिशत, बालाघाट में 58.98 प्रतिशत, बैहर में 72.20 प्रतिशत, लांजी में 67.05 प्रतिशत वारासिवनी में 61.36 प्रतिशत एवं सिवनी में 55.52 प्रतिशत के लगभग मतदान हो चुका है।

निर्वाचन आयोग की कड़ी कार्रवाई

निर्वाचन आयोग नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकाप्टर से नजर बनाए हुए हैं। नक्सल प्रभावित गांव दुगलई में सुबह नौ बजे ही सौ प्रतिशत मतदान की सुखद सूचना प्राप्त हुई है।

मतदान की प्रक्रिया का महत्व

मतदान की प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण दिनांक होती है जब नागरिक अपने अधिकार का प्रयोग करते हैं। यह एक महत्वपूर्ण दिन होता है जब लोग अपने अधिकार का प्रयोग करते हैं और देश के निर्णय में भागीदार बनते हैं।

सिवनी: 19 अप्रैल को जिले में होने वाले मतदान के लिए मतदान दल जरूरी सामग्री के साथ रवाना

सिवनी: लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रथम चरण शुक्रवार 19 अप्रैल को जिले में होने वाले मतदान को लेकर गुरूवार 18 अप्रैल को जिले के सभी 1407 मतदान केन्द्रों के दल मतदान सामग्री लेकर अपने- अपने नियत मतदान केन्द्रों की ओर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना हुए।

सर्वप्रथम प्रात: 6 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम को खोला गया। इसके उपरांत मतदान केन्द्रवार मतदान दलों को ईव्हीएम मशीन एवं अन्य मतदान सामग्री उपलब्ध कराई गई।

पोलिंग दल को उनकी टेबल पर उपलब्ध कराई गई मतदान सामग्री

कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के मार्गदर्शन में मतदान कर्मियों की सुविधा अनुरूप सभी जरूरी व्यवस्थाएं मतदान सामग्री वितरण-वापसी स्थल रखी गई है। मतदान सामग्री वितरण स्थल पर विधानसभावार वॉटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था के साथ-साथ प्रत्येक मतदान दल के लिए पृथक-पृथक टेबल-कुसियों की व्यवस्था रखते हुए पर्याप्त संख्या में कूलर, पंखों की व्यवस्था की गई थी।

मतदान दलों को ईव्हीएम तथा अन्य सभी मतदान सामग्री उनकी टेबल तक पहुंचाई गई, किसी भी मतदान कर्मी को कहीं भी कतार लगने की अवश्यकता नहीं पड़ी। मतदान सामग्री वितरण स्थल में मतदान दलों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए डाक मत पत्र सुविधा केंद्र, मेडिकल सुविधा केंद्र तथा स्वल्पाहार की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

कलेक्टर सिंघल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह की रही उपस्थिति

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह पूरे समय मतदान सामग्री वितरण स्थल पर उपस्थित रहे। उनके द्वारा विधानसभावार बने मतदान सामग्री स्थलों एवं व्यवस्था का सतत अवलोकन करते हुए समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों दिए गए। मतदान सामग्री प्राप्ति के बाद मतदान दलों में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों में कल होने वाले मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया।

सभी अधिकारी- कर्मचारी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता होने पर उत्साहित नजर आए तथा सभी के द्वारा जिले वासियों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गई। दोपहर बाद मतदान दलों का उनके मतदान केन्द्र पहुंचना प्रारंभ हो चुका था, विभिन्न मतदान केन्द्रों में मतदान दल के पहुंचने पर स्थानीय निवासियों द्वारा दल का सहर्ष स्वागत किया गया।

सिवनी में 19 अप्रैल को होगा मतदान: मतदान को लेकर सभी तैयारियां हुई पूर्ण- सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल

सिवनी: लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण में सिवनी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होंगे। जिसके परिपेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशन में सिवनी जिले के अंतर्गत दो संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 14-मण्डला (166-केवलारी, 117- लखनादौन) एवं 15-बालाघाट (114-बरघाट, 115-सिवनी) में निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाहियां पूर्ण कर ली गई है।

जिले में कुल 1407 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें 243 क्रिटिकल मतदान केन्द्र सम्मिलित है। इन मतदान केन्द्र में 1406 बीएलओ, मतदान कराये जाने हेतु कुल 6253 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान दलों के परिवहन हेतु 177-बडी बस, 322-मिनी बस, 209-जीप, 10-ट्रक एवं 2 ट्रेक्टर लगाये गये हैं.

इस प्रकार कुल 720 वाहन अधिग्रहण किये गये हैं। मतदान दिवस में सुरक्षा व्यवस्था में 4803 पुलिस फोर्स एवं 153 सेक्टर आफिसर तथा 20 जोनल आफिसर व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 243 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में 267 केन्द्रीय कर्मचारियों की ड्यूटी माईक्रो ऑब्जर्वर के रूप में लगाई गई है। इसी तरह सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से 1055 मतदान केन्द्रों की निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।

मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री प्राप्ति के लिए नहीं लगना होगा लाईन

शुक्रवार 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए गुरूवार 18 अप्रैल जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान से मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम मशीनों एवं मतदान सामग्री का वितरण मतदान दलों को किया जाएगा तथा मतदान सामग्री प्राप्त करने के उपरांत तत्काल सभी दल अपने नियत मतदान केन्द्र की ओर निर्धारित वाहनों से रवाना होंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघल के मार्गदर्शन में मतदान सामग्री के व्यवस्थित एवं सुविधाजनक वितरण एवं वापसी के लिए सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की गई हैं। मतदान दलों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदान दलों के लिए केन्द्रवार टेबल, कुर्सी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

व्यवस्था अनुरूप मतदान दलों को मतदान सामग्री प्राप्ति एवं वापसी के लिए कतार में लगने की आवश्यकता नहीं होगी, मतदान सामाग्री मतदान दलों को उनके निर्धारित टेबल में ही उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे मतदान दल सुविधजनक रूप से सामग्री प्राप्त कर सकेंगे तथा मतदान सामग्री मिलान उपरांत अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।

इसके साथ-साथ मतदान दलों को उनके मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए रूटवार वाहनों का निर्धारण भी किया गया है तथा वाहनों के सामने ही रूट क्रमांक एवं मतदान केन्द्र चस्पा किए गए हैं। इसके साथ-साथ मतदान दलों के टेबल में भी वाहन संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

निर्धारित टेबल में ही उपलब्ध कराई जाएगी मतदान सामग्री

कलेक्टर श्री सिंघल के निर्देशन में असमायिक वर्षा की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल में वाटर फ्रुफ टेंट की व्यवस्था की गई है। इसके साथ-साथ मतदान दलों, निर्वाचन में संलग्न अन्य शासकीय-अशासकीय कर्मीं, मतदाता के लिए आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।

कलेक्टर श्री सिंघल के निर्देशानुसार मतदान दलों को आवश्यक दवाईयों की कीट उनकी मतदान सामग्री के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल पर चिकित्सकीय स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ-साथ जोनल मजिस्ट्रेट के वाहनों में चिकित्सकीय स्टॉफ की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है ताकि आकस्मिक स्थिति में त्वरित रूप से स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जा सके।

सिवनी : व्हाट्सएप ग्रुप में चल रहा था चुनावी प्रचार-प्रसार, बड़े अधिकारी-कर्मचारियों पर कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही

सिवनी: शिक्षा केन्द्र के प्राइवेट स्कूल के लिए बनाये गये BRCC Private Seoni व्हाट्सएप ग्रुप में चुनाव प्रचार-प्रसार होने तथा राजनेता के नाम उल्लेख होने की शिकायत की जाँच सहायक रिटर्निंग अधिकारी, लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 15-बालाघाट (विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 115-सिवनी) द्वारा कराई गई।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी के प्रतिवेदन में उक्त व्हाट्सएप ग्रुप में दिनांक 11.04.2024 को अपरान्ह 2.33 बजे राजनैतिक पोस्ट की गई। ग्रुप की डीपी में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा के एक कोने में राजनेता का नाम अंकित होने की शिकायत प्राप्त होने के उपरांत ग्रुप की डीपी को बदलना पाया गया।

शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल द्वारा ग्रुप एडमिन दोषी अधिकारी / कर्मचारी बीआरसीसी श्री अरूण राय, एमआईएस श्री श्रवण साहू एवं डी.ए. ऑपरेटर जनपद शिक्षा केन्द्र श्रीमती उपमा बर्वे को जिला शिक्षा केन्द्र, सिवनी में संलग्न किया तथा बीएसी श्री मनोज नाग एवं बीएसी जनपद शिक्षा केन्द्र सिवनी श्री गजेन्द्र बघेल की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल पदस्थापना संस्था तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया गया है।